scriptZIM vs AFG: इस गेंदबाज ने जिम्बाब्वे को ‘पंजे’ पर नचाया, अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया | AM Ghazanfar and Rashid Khan help Afghanistan to beat Zimbabwe by eight wickets and clinches series 2-0 | Patrika News
क्रिकेट

ZIM vs AFG: इस गेंदबाज ने जिम्बाब्वे को ‘पंजे’ पर नचाया, अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया

Zimbabwe vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने शनिवार को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 08:16 pm

satyabrat tripathi

Zimbabwe vs Afghanistan: 18 वर्षीय लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एएम गजनफर की करिश्माई गेंदबाजी और राशिद खान की फिरकी के दम पर अफगानिस्तान ने शनिवार को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 139 गेंद शेष रहते जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज हरारे में खेला गया, जिसमें पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। 2024 में अफगानिस्तान की व्हाइट बॉल क्रिकेट में यह लगातार छठी जीत है, जिसमें 4 वनडे और 2 टी-20 मुकाबले शामिल हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी महिला वनडे सीरीज, जानें कब और कहां होगा पहला मैच

जिम्बाब्वे 127 रन पर हुई ढेर

अफगानिस्तान ने मेजबान जिम्बाब्वे से टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान का फैसला उस वक्त सही साबित हुआ जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 30.1 ओवर में महज 127 रन पर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने सर्वाधिक रन बनाए। वह 61 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के संग 61 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा सिकंदर रजा ने 13, न्यूमैन न्याम्हुरी ने 10 और बेन करन ने 12 रन का योगदान दिया।

सेदिकुल्लाह अटल ने ठोका अर्द्धशतक

वहीं जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 26.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने 50 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के संग 52 रन बनाए। सेदिकुल्लाह का यह वनडे में पहला अर्द्धशतक है। उनके अलावा अब्दुल मलिक ने 29 रन (66 गेंद), रहमत शाह ने नाबाद 17 रन (23 गेंद) और कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी ने नाबाद 20 रन (22 गेंद) का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर ने इस खिलाड़ी को सराहा, सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चे

एएम गजनफर और राशिद खान चमके

अफगानिस्तान के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एएम गजनफर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में 10 ओवर में 3.30 की इकॉनमी से 33 रन देकर कुल 5 विकेट झटके। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा राशिद खान ने 8 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि फरीद अहमद और अजमतउल्लाह ओमरजाई ने 1-1 खिलाड़ियों को आउट किया। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ज एन्गरावा और ट्रेवर ग्वांडू ने 1-1 विकेट झटके।

Hindi News / Sports / Cricket News / ZIM vs AFG: इस गेंदबाज ने जिम्बाब्वे को ‘पंजे’ पर नचाया, अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया

ट्रेंडिंग वीडियो