जिम्बाब्वे 127 रन पर हुई ढेर
अफगानिस्तान ने मेजबान जिम्बाब्वे से टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान का फैसला उस वक्त सही साबित हुआ जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 30.1 ओवर में महज 127 रन पर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने सर्वाधिक रन बनाए। वह 61 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के संग 61 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा सिकंदर रजा ने 13, न्यूमैन न्याम्हुरी ने 10 और बेन करन ने 12 रन का योगदान दिया।
सेदिकुल्लाह अटल ने ठोका अर्द्धशतक
वहीं जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 26.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने 50 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के संग 52 रन बनाए। सेदिकुल्लाह का यह वनडे में पहला अर्द्धशतक है। उनके अलावा अब्दुल मलिक ने 29 रन (66 गेंद), रहमत शाह ने नाबाद 17 रन (23 गेंद) और कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी ने नाबाद 20 रन (22 गेंद) का योगदान दिया। एएम गजनफर और राशिद खान चमके
अफगानिस्तान के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एएम गजनफर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में 10 ओवर में 3.30 की इकॉनमी से 33 रन देकर कुल 5 विकेट झटके। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा
राशिद खान ने 8 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि फरीद अहमद और अजमतउल्लाह ओमरजाई ने 1-1 खिलाड़ियों को आउट किया। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ज एन्गरावा और ट्रेवर ग्वांडू ने 1-1 विकेट झटके।