आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव, अरशद ने बताई अलग वजह
अरशद नदीम ने अपने बयान में कहा, “मैं इस समय एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियों में व्यस्त हूं। 24 मई को क्लासिक इवेंट है, लेकिन मैं 22 मई को कोरिया रवाना हो रहा हूं, जहां 27 से 31 मई तक एशियन चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। मैंने इसकी तैयारी में कड़ी मेहनत की है और इसे मिस नहीं करना चाहता।” पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल जीता था, जबकि
नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर की दूरी के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। दोनों ही खिलाड़ी एशिया के टॉप जैवलिन थ्रोअर माने जाते हैं।
भारत में आयोजित क्लासिक इवेंट में जुटेंगे विश्व स्तरीय एथलीट
इस बार 24 मई को होने वाले क्लासिक जैवलिन इवेंट में दुनिया के कई प्रमुख एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस सूची में भारत के नीरज चोपड़ा के अलावा ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, केन्या के जूलियस येगो, अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन और मस रोलर जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
पंचकूला से बेंगलुरु शिफ्ट हुआ वेन्यू, रोशनी की कमी बनी वजह
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन पहले हरियाणा के पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होना था, लेकिन अब इसे बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। नीरज चोपड़ा ने वेन्यू में बदलाव पर कहा, “पंचकूला स्टेडियम में लाइटिंग केवल 600 लक्स की थी, जो लाइव प्रसारण और इवेंट के स्तर के लिए पर्याप्त नहीं थी। समय भी कम था, इसलिए हमने स्थान परिवर्तन का निर्णय लिया।”