ऐसे 1 गेंद पर 2 बार दिए गए आउट
ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेली। वह जब तक क्रीज पर थे तब तक राजस्थान रॉयल्स मैच जीतने के करीब लग रही थी लेकिन उनके आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई और 11 रन से मैच हार गई। इस हार ने टीम को प्लेऑफ की रेस से भी लगभग बाहर कर दिया। इस दौरान एक अजीबोगरीब घटना घटी, जब जुरेल क्रीज पर थे। राजस्थान रॉयल्स की पारी के 10वें ओवर में आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर ध्रुव जुरेल को अंपायर ने LBW आउट करार दिया। जुरेल ने तुरंत DRS लेने का फैसला किया, जिसमें वह नॉटआउट दिखे, क्योंकि गेंद पहले बैट से लगी थी। वीडियो देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसले को पलट दिया और उन्हें नॉटआउट घोषित किया। हालांकि मैदानी अंपायर ने जुरेल को फिर से आउट दे दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ध्रुव जुरेल को नॉट आउट दिया। अंपायर ने अपनी गलती के लिए जुरेल से माफी भी मांगी।
राजस्थान की प्लेऑफ उम्मीद खत्म!
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों की बदौलत 205 रन बनाए। 206 रन के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 194 रन ही बना सकी और 11 रन से मैच हार गई। यह 9 मैचों में उनकी 7वीं हार है और इस तरह वह प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गए हैं।