टेस्ट डेब्यू का इंतजार
बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने के चलते इंग्लैंड के दौरे पर अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन पिछले तीन मैच में उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है। उनके अलावा टीम में चुने गए सभी तेज गेंदबाजों को इस सीरीज में आजमाया जा चुका है। भारत के लिए सीमित ओवर और घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए गौतम गंभीर इस बार उन्हें भी परखना चाहेंगे।
प्रसिद्ध कृष्णा ने किया निराश
मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का चौथे टेस्ट में खेलना तय है। वहीं जसप्रीत बुमराह पहले ही कह चुके हैं कि वह दूसरा और चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा? प्रसिद्ध कृष्णा पहले दो मैचों कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इस वजह से उन्हें चौथे टेस्ट की प्लेइंग 11 में जगह मिलनी मुश्किल है। ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट में गौतम गंभीर के पास अर्शदीप सिंह का ही विकल्प बचता है।
अर्शदीप सिंह का क्रिकेट करियर
अर्शदीप सिंह के क्रिकेट करियर की बात करें तो अभी तक उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 559 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अभी तक 9 वनडे इंटरनेशनल में 14 विकेट, 63 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 99 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, घरेलू क्रिकेट में 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 66 तो लिस्ट ए के 33 मैचों में उन्होंने 55 विकेट चटकाए हैं। टी20 के 173 मैचों में उनके नाम 228 विकेट दर्ज हैं। जबकि आईपीएल के 82 मैचों में 97 विकेट चटकाए हैं।