BCCI को मंजूरी का इंतजार
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते अब तक एशिया कप में भारत की भागीदारी आधिकारिक रूप से तय नहीं हुई है। पिछले महीने बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने उन अफवाहों का खंडन किया था कि भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा। इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई एशिया कप 2025 में भागीदारी को भारत सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि टूर्नामेंट के बहिष्कार के बारे में कोई चर्चा या दूर-दूर तक कोई विचार नहीं है। हम आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान के साथ खेलते हैं और अगर हमारी सरकार कुछ और नहीं कहती है तो यह जारी रहेगा।
17 दिन चलेगा टूर्नामेंट
वहीं, टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल लगभग तय हो चुका है, जिसमें पहला मुकाबला 5 सितंबर को और फाइनल 21 सितंबर को होगा। यह टूर्नामेंट ग्रुप स्टेज के बाद सुपर फोर प्रारूप में खेला जाएगा। बता दें कि लंबे समय एशिया कप और आईसीसी इवेंट ही ऐसे मंच हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है। कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया कप 2025 में भारत पहली बार 7 सितंबर को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा और इन दोनों के बीच दूसरी भिड़ंत संभवतः 14 सितंबर को होगी। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अधिकांश सदस्य देश एशिया कप में भाग लेने के लिए अपनी-अपनी सरकारों से हरी झंडी मिलने के करीब हैं।