अब अगर 5वें दिन मेलबर्न टेस्ट मैच को जीतना है तो भारतीय टीम को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को समाप्त करना होगा। WTC 2025 फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से यह मुकाबला हरहाल में जीतना होगा। इसके लिए इस मैदान पर जीत की यादों को बनाए रखने के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को अपना पूरा अनुभव झोकना होगा, क्योकि यहां इन खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी मुकाबला हो सकता है।
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज दो-दो साल के अंतराल पर दोनों देशों में आयोजित की जाती है। चूंकि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जारी है, इसलिए दो साल बाद यह टेस्ट सीरीज (2026-27) भारत में होगी। यानि ऑस्ट्रेलिया में अगली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2028-29 में होगी। अब यदि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की उम्र के लिहाज से देखा जाए तो यह खिलाड़ी तब तक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। इस लिहाज से एमसीजी (MCG) के ऐतिहासिक मैदान में खिलाड़ियों का आखिरी मैच हो सकता है। वर्तमान में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 37 वर्ष, विराट कोहली 36 वर्ष और रवींद्र जडेजा 36 वर्ष के हैं।
ऐसे मिलेगी टीम इंडिया को जीत
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को जल्द-जल्द से समेटना होगा। इसके बाद भारत को तय लक्ष्य के मुताबिक रणनीति तैयार करनी होगी। हालाकि मेलबर्न में जीत के लिए भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ठोस शुरुआत देनी होगी। यदि ओपनिंग जोड़ी में से कोई भी तेजी से रन बनाने में कामयाब रहता है तो भारतीय टीम की जीत आसान हो जाएगी। मध्यक्रम में विराट कोहली और ऋषभ पंत को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए विकेट गंवाने से बचना होगा, तभी भारत की जीत सुनिश्चित हो सकेगी।