पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि रोहित शर्मा को सुझाव देते हुए कहा कि अब तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंप देनी चाहिए। बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, एक फैसला मैं ओपन करूंगा। एक तो रोहित शर्मा ने फॉर्म में नहीं चल रहे हैं, वहीं केएल राहुल जो रन बना रहे थे, उसको भी दबाव में डाल दिया है। इसकी वजह से केएल राहुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। आपने टीम का आत्मविश्वास बुरी तरह से हिला डाला है। भारतीय टीम में आखिरी दिन ड्रॉ खेलते हुए नजर आई। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार योजना बनाई हुई थी और उन्होंने आखिर तक डटकर खेला।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को अब अपने भविष्य के बारे में सोचने का समय आ गया है। उन्हें कप्तानी छोड़कर आखिरी टेस्ट मैच के लिए
जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंप देनी चाहिए।
रोहित शर्मा को कप्तानी छोड़ने का यह सबसे अच्छा समय है। उन्हें आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहिए। उन्होंने भारत की बहुत सेवा की है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में 6.20 की औसत और 28.18 के स्ट्राइक रेट से कुल 31 रन बनाए हैं। रोहित ने मेलबर्न में 3 और 9 रन, ब्रिस्बेन की पहली पारी में 10 रन जबकि एडिलेड में 3 और 6 रन बनाए। वैसे रोहित शर्मा ने 2024 में कुल 14 टेस्ट मैच की 26 पारियों में 63.03 की स्ट्राइक रेट और 24.76 की औसत से कुल 619 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से है आगे
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बनाई है। जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से शिकस्त दी थी। हालाकि मेजबान टीम ने एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज कर जबरदस्त तरीके से वापसी की थी। इसके बाद ब्रिस्बेन में दोनों टीमों के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सिडनी में 3 से 07 जनवरी 2025 तक आमने-सामने होंगी। WTC 2025 फाइनल के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद महत्वपूर्ण है। भारत यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहता है तो WTC 2025 फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बरकरार रहेंगी। वहीं यदि ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतता है तो WTC फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी।