scriptAustralian Open 2025: आर्यना सबालेंका लगातार तीसरे खिताब से दो जीत दूर | Australian Open 2025 Aryna sabalenka digs deep to make 10th major semifinal | Patrika News
क्रिकेट

Australian Open 2025: आर्यना सबालेंका लगातार तीसरे खिताब से दो जीत दूर

Australian Open 2025: मारिया शारापोवा के बाद आर्यना सबालेंका अपने करियर में 10वें ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 09:56 pm

satyabrat tripathi

Cincinnati Open 2024
Australian Open 2025: दो बार की गत विजेता और विश्व नंबर-1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने 27वीं वरीयता प्राप्त अनस्तासिया पावल्यूचेंकोवा की कड़ी चुनौती का सामना करते हुए लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में जगह बनाई। महिला एकल मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका ने रॉड लेवर एरिना में 1 घंटे 53 मिनट में 6-2, 2-6, 6-3 से जीत दर्ज की। 2023 के फाइनल के बाद मेलबर्न में सबालेंका ने पहली बार सेट गंवाया।
इस परिणाम का मतलब है कि सबालेंका मारिया शारापोवा के बाद अपने करियर में 10वें ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। शारापोवा ने 2008 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दोहरे अंक का आंकड़ा छुआ था, जो उनके पांच प्रमुख खिताबों में से तीसरा था। अपनी जीत के साथ सबालेंका 1999 में मार्टिना हिंगिस के बाद लगातार तीन साल ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाली पहली महिला बनने की राह पर हैं।
यह भी पढ़ें

नोवाक जोकोविच ने अल्कारेज को हराया, 12वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

अब वह गुरुवार को सेमीफाइनल में अपनी अच्छी सहेली और 11वीं वरीयता प्राप्त पाउला बडोसा से भिड़ेंगी। इससे पहले क्वार्टरफाइनल में पाउला बडोसा ने तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ को 7-5, 6-4 से हराया था।
मुकाबले में ऐसा लग रहा था कि सबालेंका आसान जीत के लिए तैयार थीं, जब उन्होंने पहले सेट में आसानी से जीत हासिल की। अपने रिटर्न की ताकत और ग्राउंडस्ट्रोक की सटीकता से पावल्यूचेनकोवा को बेसलाइन के पीछे पिन किया।
दूसरे सेट में पावल्यूचेनकोवा ने बेसलाइन पर अपनी पकड़ बनाए रखी और सबालेंका के साथ टक्कर ली। उन्होंने 10 विनर्स के साथ सिर्फ चार अनफोर्स्ड एरर किए। उन्होंने दूसरे सेट को 6-2 से जीतने के लिए एक मजबूत पकड़ हासिल की, जिससे दुनिया की नंबर 1 आर्यना सबालेंका के खिलाफ मैच बराबर हो गया।
तीसरे और निर्णायक सेट में भी एक समय स्कोर 3–3 से बराबरी पर था। इसके बाद आयर्न सबालेंका ने लगातार तीन गेम जीतकर मैच अपने नाम किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / Australian Open 2025: आर्यना सबालेंका लगातार तीसरे खिताब से दो जीत दूर

ट्रेंडिंग वीडियो