महाकुंभ में योगी की “महासौगात”,एक्सप्रेसवे, हॉस्पिटल, इन्वेंशन सेंटर और लाखों युवाओं को रोजगार के प्रस्ताव को मंजूरी
CM Yogi in Mahakumbh: महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रदेश के कई विकास योजनाओं को मंजूरी मिली। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज से लेकर सिग्नेचर ब्रिज और एक्सप्रेसवे का सौगात मिला है। आइये बताते हैं कौन-कौन सी योजनाओं पर हुई चर्चा ?
Yogi Adityanath in Mahakumbh: महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में सरकार की कैबिनेट के साथ बैठक किये। बैठक में प्रदेश की सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहे। बैठक में उत्तर प्रदेश के विकासकार्य से जुड़े कई अहम योजाओं की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस के सामने इन योजनाओं की घोषण की।
सीएम योगी ने कहा कि मैं पुरे मंत्री परिषद की ओर से कुंभ आए हुए पूज्य संतों और सभी श्रद्धालुओं के साथ-साथ लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में आप सभी मीडिया से जुड़े हुए प्रतिनिधियों का पुरे मंत्री परिषद की ओर से ह्रदय से स्वागत करता हूं। महाकुंभ में पहली बार उत्तर प्रदेश का संपूर्ण मंत्री परिषद उपस्थित है। हमारे सहयोगी सभी मंत्रियों ने आज यहां पर बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा की है। प्रदेश के विकास से जुड़े हुए जो नीतिगत निर्णय हैं उन मुद्दों पर चर्चा हुई है। इसके अलावा यहां पर अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ-साथ प्रयागराज के विकास से जुड़े हुए मुद्दों पर भी चर्चा हुई है।
ऐरो स्पेस एंड डिफेन्स पर हुई चर्चा
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की ऐरो स्पेस और डिफेन्स एंड एम्प्लॉयमेंट से सम्बंधित जो पॉलिसी है उस पॉलिसी को 2018 में हमने बनाई थी। उस पालिसी के पांच साल पुरे हो चुके हैं। अब उसको नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की गई है। इस पॉलिसी को अब यहां पर हमलोगों ने बड़े निवेश को आमंत्रित करने के लिए उसमे नए इंसेंटिव की घोषणा की है आज इसपर चर्चा हुई है।
मिर्जापुर को 10 हजार करोड़
सीएम योगी ने कहा कि एफडीआई के अंतर्गत और फार्च्यून 500 में जो निवेश प्रदेश में हुआ है उस निवेश के अंतर्गत इंसेंटिव वितरण करने की व्यवस्था और उतनी प्रतिपूर्ति शाशन यूपी सीडा को कर रहा है और यूपी सीड़ा की ओर से कुछ नए प्रस्ताव यहां पर आए हैं इन्हे लेटर ऑफ़ इंटेंट यहां पर जारी हो रहे हैं। इनमे मिर्ज़ापुर का 10 हजार करोड़ से अधिक के निवेश का है। एक मुरादबाद का है।
युवाओं को मिलेगा स्मार्टफोन और टैबलेट
सीएम योगी ने कहा कि युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट महैया कराने की भी स्कीम को यहां पर व्यवस्था दी गई है और यह युद्ध स्तर पर अगले कुछ समय के लिए सरकार ने इसके लिए धनराशि की व्यवस्था की। इस बैठक में उस कार्यक्रम की भी चर्चा हुई है।
बलरामपुर में बनेगा मेडिकल कॉलेज
सीएम योगी ने कहा कि बलरामपुर में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपयी जी की कर्मभूमि रही है उन्ही के नाम पर जो KGMU का सेटेलाइट सेंटर था उसे मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने और मेडिकल कॉलेज को अगले सेशन में उसे संचालित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पीपीटी मोड पर तीन नए जनपदों में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यवाई है। जिनमे बागपत, हाथरस और कासगंज इस तीन जनपदों में नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण की सहमति पर भी आज यहां पर सरकार ने विचार किया है।
62 आईटीआई और इनोवशन सेंटर
टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ में मिलकर के प्रदेश के अंदर 62 आईटीआई पांच सेंटर और इनोवेशन इंन्वेन्शन एंड ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना के बारे में भी एक नए प्रस्ताव जो एक प्रकार का हब एंड स्पोक्स मॉडल होगा और मॉडर्न ऐज कोर्सेज के साथ उत्तर प्रदेश के युवाओं को जोड़ने के लिए कार्यक्रम के साथ सहमति भी मिली है। आज मंत्री परिषद ने यहां पर प्रस्ताव को भी दिया है।
म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के लिए जारी होगा बांड
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज, वाराणसी और आगरा ये जो म्युनिसिपल कारपोरेशन हैं हमारे इन तीन महत्वपूर्ण म्युनिसिपल कारपोरेशन में तीनो के बांड जारी होंगे। अब तक हमने लखनऊ और गाजियाबाद के बांड जारी किये थे जिसके बहुत अच्छे रिजल्ट्स सामने आए हैं। यह म्युनिसिपल कारपोरेशन के ब्रांडिंग करने का उसके विकास को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम होता है और एक नई दृष्टि मिलती है और एक नई पहचान मिलती है सम्बंधित कारपोरेशन को।
आगरा और प्रयागराज को मिला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
सीएम योगी ने कहा कि यहां पर प्रयागराज के महत्त्व को आप देख रहे है वैश्विक मंच पर इस समय प्रयागराज छाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस श्रद्धा के साथ पिछले एक सप्ताह के अंदर सवा नौ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आकर के पावन स्नान का आनंद लिया है, अनुभूति की है, वह अविस्मरणीय है, अकल्पनीय है। तो प्रयागराज म्युनिसिपल कारपोरेशन प्रयागराज के लिए एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए बांड जारी किया गया है। आगरा के लिए भी ये बांड जारी करने जा रहे है वहां से सम्बंधित जो आवश्यक वहां का म्युनिसिपल कारपोरेशन जारी करेगा उसे पूरा किया जायेगा।
लखनऊ की तर्ज पर प्रयागराज का होगा विकास
जिस प्रकार से लखनऊ के आसपास के विकास के लिए स्टेट कैपिटल डेवलपमेंट रीजन बनाया गया है उसी प्रकार से प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर डेवलपमेंट रीजन बनाया जायेगा। सीएम योगी ने कहा कि इसके लिए गंगा एक्सप्रेसवे का एक्सटेंशन हमलोग देंगे। गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज-मिर्जापुर-भदोही होते हुए संत रविदास नगर होते हुए यह काशी, चंदौली और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ेगा। वाराणसी और चंदौली से यही एक्सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ते हुए नेशनल हाईवे के साथ जुड़ेगा।
चिंत्रकूट और प्रयागराज के एक्सप्रेसवे को जड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जोड़ने के काम को आगे बढ़ाया जायेगा। जो चीत्रकूट की दुरी को प्रयागराज के साथ जोड़ सके और रीवा हाईवे जो नेशनल हाईवे है इस हाईवे उसे गंगा हाईवे या बुंदेलखंड हाईवे को जोड़ने का काम किया जायेगा।
Mahakumbh में स्टील ब्रिज
सीएम योगी ने कहा प्रयागराज की ट्रैफिक की चुनौतियों से पार पाने के लिए केंद्र सरकार के राजमार्ग विभाग ने रायबरेली होते हुए प्रयागराज की दुरी को बहुत आसान किया है जिसमे जिसमे गंगा नदी पर एक सिक्स लेन का ब्रिज भी बन रहा है। इस समय हमने उसकी व्यवस्था स्टील ब्रिज दिया है। इस पुरे महाकुंभ लके दौरान जो प्रॉपर रूप से काम कर रहा है। लेकिन वो नया ब्रिज भी समय रहते हुए कम्पलीट हो जायेगा।
सिग्नेचर ब्रिज के पैरेलल एक और ब्रिज
रीवा की तरफ से अरैल की ओर से जो प्रयागराज पर प्रेशर है उसे कम करने के लिए यमुना जी पर बने सिग्नेचर ब्रिज जो 20 साल पहले बनकर के तैयार हुआ था आज वो एक बहुत जरूरी ब्रिज है। उसके पैरलल एक नया ब्रिज बनाया जायेगा जो शास्त्री ब्रिज के पैरेलल होगा और उसे सिग्नेचर ब्रिज से जोड़ा जायेगा। इसकी मंजूरी आज कैबिनेट बैठक मे दी गई है।
वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन
सीएम योगी ने कहा कि जैसे प्रयागराज में प्रयागराज-चित्रकूट डेवलपमेंट रीजन हमलोग तैयार करने जा रहे हैं वैसे ही वाराणसी में भी वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन वहां पर भी डेवेलोप करने के काम पर नीति आयोग के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।
बहुआयामी विकास की और पूर्वांचल
ये डेवलपमेंट के जो रीजन होंगे जो वास्तव में यहां की न सिर्फ पर्यटन की दृश्य से बल्कि आर्थिक उन्नयन और यहां पर रोजगार के सृजन में बड़ी भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस प्रकार की इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में एक्सप्रेसवे का एक्सटेंशन करने जा रहे है उसे प्रयागराज-विंध्य और काशी एक्सप्रेसवे के रूप में जानंगे।
ऐसे ही अन्य कनेक्टिविटी के लिए यहां से मिर्जापुर-जौनपुर-वाराणसी-आजमगढ़-गोरखपुर की कनेक्टिविटी को बनाए रखने के लिए यहां पर जो मांग हो रही थी प्रयागराज शहर की तरफ से सलोरी और हटा-पट्टी और झूसी के बीच सरकार एक फोरेलाने ब्रिज भी बनाएगी।
Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में योगी की “महासौगात”,एक्सप्रेसवे, हॉस्पिटल, इन्वेंशन सेंटर और लाखों युवाओं को रोजगार के प्रस्ताव को मंजूरी