यह भी पढ़ें
लखनऊ पर जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने केएल राहुल को दी पिता बनने की बधाई
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के भरोसेमंद तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) जल्द ही मैदान पर वापसी को तैयार हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पहले मैच में नहीं खेल सके थे। अब जानकारी मिल रही है कि वह जल्द लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से जुड़ जाएंगे। बीसीसीआई (BCCI) के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें हरी झंडी दे दी है। उम्मीद है कि अब वह टीम के अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, जोकि 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में है।लंबे समय से क्रिकेट से हैं दूर
आवेश खान ने इस वर्ष जनवरी से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। पिछले वर्ष नवंबर में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की सरजमीं पर भारतीय टीम की ओर से आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। ऐसा समझा जा रहा कि आवेश खान को चोट घरेलू सीजन के दौरान लगी थी। इसके बाद से ही वह एनसीए की निगरानी में थे। यह भी पढ़ें