scriptIPL 2025: खत्म हो गया था करियर, लेकिन एक कॉल से बदली इस क्रिकेटर की ज‍िंदगी, द‍िखाया क्या होता है कमबैक | Shardul Thakur life changed with phone call from zaheer khan in IPL 2025 showed comeback SRH vs LSG | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: खत्म हो गया था करियर, लेकिन एक कॉल से बदली इस क्रिकेटर की ज‍िंदगी, द‍िखाया क्या होता है कमबैक

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने शार्दुल ठाकुर को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इसके बाद किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वह आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे।

भारतMar 28, 2025 / 03:31 pm

Siddharth Rai

Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सातवां मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की कहर बरपाती गेंदबाजी की मदद से हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया।
शार्दुल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में मात्र 34 रन देते हुए 4 विकेट झटके। जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने शार्दुल ठाकुर को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इसके बाद किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वह आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन सीजन शुरू होने से ठीक पहले लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल हो गए। जिसके बाद शार्दुल को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया।
शार्दुल ने आईपीएल 2025 से पहले मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके बाद एलएसजी के कोच ज़हीर खान ने कॉल किया था। ज़हीर ने उन्हें बताया था कि उन्हें जल्द रिपलेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में वे अपनी फ़िटनेस को बनाए रखे।
शार्दुल लखनऊ की टीम के साथ लगातार ट्रेविल भी कर रहे थे और दिल्ली के खिलाफ पहले मुक़ाबले से पहले टीम ने उन्हें स्क्वाड से जोड़ लिया। जिसके चलते उन्हें काउंटी क्रिकेट का ऑफर छोड़ना पड़ा। शार्दुल को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 35 विकेट चटकाए थे और बल्ले से 505 रन बनाए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: खत्म हो गया था करियर, लेकिन एक कॉल से बदली इस क्रिकेटर की ज‍िंदगी, द‍िखाया क्या होता है कमबैक

ट्रेंडिंग वीडियो