scriptढाका में पाकिस्तान की टीम हुई तहस नहस, बांग्लादेशी गेंदबाजों ने 46 रन पर ढेर कर दी आधी टीम | ban vs pak 1st t20 score pakistan lost 5 wickets on 46 runs 5 batsmen did not reach to 10 run know update | Patrika News
क्रिकेट

ढाका में पाकिस्तान की टीम हुई तहस नहस, बांग्लादेशी गेंदबाजों ने 46 रन पर ढेर कर दी आधी टीम

BAN vs PAK 1st T20: ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में पाकिस्तान टीम की हालत खराब हो गई है। टीम ने सिर्फ 46 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। आउट होने वाला कोई भी बैटर 10 के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

भारतJul 20, 2025 / 06:44 pm

Vivek Kumar Singh

PAK vs BAN 1st T20 2025 (Photo Credit- Bangladesh Cricket)

PAK vs BAN 1st T20 2025 (Photo Credit- Bangladesh Cricket)

Ban vs Pak 1st T20 match 2025: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने 12 ओवर तक 76 रन तो बना लिए थे लेकिन 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि पाकिस्तान की आधी टीम तो सिर्फ 46 रन पर पवेलियन लौट गई थी।

संबंधित खबरें

फखर जमान और सैम आयूब ने पारी की शुरुआत की। तस्किन अहमद की लहराती गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में आयूब मुस्तफिजुर रहमान को कैच थमा बैठे। पाकिस्तान ने 18 के स्कोर पर दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद तीसरे ओवर में एक और विकेट गिरा और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को मेहदी हसन ने चलता कर दिया। चौथे ओवर में विकेट नहीं गिरा लेकिन पांचवें ओवर में सलमान आगा आउट हुए। छठे ओवर में हसन नवाज पवेलियन लौट गए। 8वें ओवर में मोहम्मद नवाज रन आउट हो गए। इस तरह 46 के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपने 5 विकेट गंवा दिए।
इनमें से किसी भी बल्लेबाज ने दहाई के आंकड़े को भी नहीं छूआ। आयूब 6, मोहम्मद हारिस 4, कप्तान सलमान आगा 3, हसन नवाज 0 और मोहम्मद नवाज 3 रन बनाकर आउट हुए। 12वें ओवर में एक और झटका लगा और इस विकेट के बाद पाकिस्तान की सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। ओपनिंग करने आए फखर जमान 44 रन बनाकर रन आउट हो गए। 12 ओवर में पाकिस्तान ने 76 रन बना लिए थे और उनके 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चूके थे।

बांग्लादेश की प्लेइंग 11

परवेज़ हुसैन इमोन, तंज़ीद हसन तमीम, लिट्टन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तन्ज़िम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

सैम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अब्बास अफरीदी, सलमान मिर्जा और अबरार अहमद।

Hindi News / Sports / Cricket News / ढाका में पाकिस्तान की टीम हुई तहस नहस, बांग्लादेशी गेंदबाजों ने 46 रन पर ढेर कर दी आधी टीम

ट्रेंडिंग वीडियो