इंग्लैंड की टीम में किया गया एकमात्र बदलाव
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, गस एटकिंसन कंट्री वर्सेज काउंटी विवाद के फंस गए हैं। उन्हें अब सरे की पहली टीम की जगह दूसरे दर्जे की टीम के लिए खेलना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में एकमात्र बदलाव किया गया है। चोटिल शोएब बशीर की जगह स्पिनर लियाम डॉसन को शामिल किया गया है।
मई 2025 के बाद से नहीं खेले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट
यहा बता दें कि गस एटकिंसन ने मई 2025 के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में उनकी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए फिट मानते हुए उनकी टीम में वापसी कराई गई। वह लॉर्ड्स टेस्ट के बीच अपने क्लब स्पेंसर सीसी के लिए भी खेले। लेकिन अभी तक कोई प्रोफेशनल मैच नहीं खेला है। जैसे ही इंग्लैंड की मुख्य टीम से उनका पत्ता कटा तो उधर काउंटी टीम ने भी बाहर करते हुए दूसरे दर्जे की टीम के लिए मैच खेलने को कह दिया गया।
फिटनेस और वर्कलोड जांचने की कवायद
अब गस एटकिंसन लंदन लौटेंगे और न्यू माल्डेन स्थित क्लब के एलएसई के मैदान पर समरसेट के खिलाफ एक चार दिवसीय मुकाबले में सरे की दूसरे दर्जे की टीम के लिए खेलेंगे। बता दें कि ऐसा फिटनेस और वर्कलोड जांचने के लिए किया जा रहा है। हालांकि ये चौंकाने वाली बात है कि घरेलू टीम ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को ही बाहर कर दिया है।