scriptफैंस की दीवानगी देख IPL में बड़े बदलाव को लेकर BCCI तैयार, बढ़ेगा क्रिकेट का रोमांच | BCCI actively considering to have a full home-and-away IPL season from 2028, says Arun Dhumal | Patrika News
क्रिकेट

फैंस की दीवानगी देख IPL में बड़े बदलाव को लेकर BCCI तैयार, बढ़ेगा क्रिकेट का रोमांच

IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया कि BCCI अगले मीडिया राइट साइकल (2028) से IPL को 94 मैचों के होम-एंड-अवे प्रारूप में विस्तारित करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

भारतApr 28, 2025 / 08:11 pm

satyabrat tripathi

Delhi Capitals
Arun Dhumal on IPL Expansion: IPL के प्रति भारत समेत दुनिया भर में बढ़ती दीवानगी को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बड़े बदलाव पर विचार कर रही है। इसकी जानकारी IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने खुद दी है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि BCCI अगले मीडिया राइट साइकल (2028) से IPL को 94 मैचों के होम-एंड-अवे प्रारूप में विस्तारित करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। यहां यह बता दें कि गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के 2022 में लीग में शामिल किए जाने के बाद से आईपीएल में वर्तमान में 74 मैचों खेला जा रहा है।

संबंधित खबरें

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा, “निश्चित रूप से, यह एक अवसर हो सकता है। हम आईसीसी में चर्चा कर रहे हैं, हम बीसीसीआई में भी इस पर चर्चा कर रहे हैं। यह देखते हुए कि द्विपक्षीय और आईसीसी आयोजनों, फ्रेंचाइजी क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट के संबंध में प्रशंसकों की रुचि किस तरह बदल रही है। हमें इस बारे में अधिक गंभीरता से बात करनी होगी और देखना होगा कि हम खेल के स्टेकहोल्डर के लिए अधिकतम वैल्यू कैसे बना सकते हैं।”
यह भी पढ़ें

Padma Award: चेन्नई सुपर किंग्स के इस दिग्गज को मिला पद्मश्री अवार्ड, भारत के लिए जीती हैं कई ICC ट्रॉफी

धूमल ने कहा, “आदर्श रूप से हम एक बड़ी विंडो चाहते हैं, या शायद 74 से 84 या 94 तक जाना चाहते हैं, ताकि हर टीम को हर टीम के खिलाफ घरेलू और बाहरी मैचों में खेलने का मौका मिले, इसके लिए आपको 94 मैचों की जरूरत है।”
मौजूदा सत्र के लिए आईपीएल को 84 मैचों तक बढ़ाने के बारे में चर्चा हुई थी, लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसमें देरी हुई। अरुण धूमल ने कहा, “काफी क्रिकेट खेला गया है, हम ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलकर वापस आए, हमने चैंपियंस ट्रॉफी खेली और इसके अलावा हमारे पास आईपीएल भी है। इसलिए यह निर्णय लिया गया कि 74 से 84 (2025 में) पर जाना उचित नहीं है, लेकिन जब भी हमें लगेगा कि सही समय है, हम यह फैसला लेंगे।”
वहीं अरुण धूमल ने यह भी खुलासा किया है आईपीएल में नई टीमें लाने की कोई योजना नहीं। दस टीमें एक अच्छी संख्या है। टूर्नामेंट में दिलचस्पी और हमारी ओर से खेले जाने वाले क्रिकेट की गुणवत्ता सबसे महत्वपूर्ण है। मुझे अल्पावधि में कोई संभावना नहीं दिखती। आगे बढ़ते हुए, यह पूरा परिदृश्य कैसे विकसित होता है, उसके अनुसार हम निर्णय लेंगे।”
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इस साल आईपीएल में पहली बार चैंपियन बनने का शानदार मौका होगा। दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है और प्लेऑफ में प्रवेश करने की प्रबल दावेदार हैं।
यह भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह की वाइफ सोशल मीडिया ट्रोलर्स पर भड़कीं, कहा-‘हमारा बेटा आपके एंटरटेनमेंट की चीज नहीं’

उन्होंने यह भी कहा “निश्चित रूप से, मैं चाहूंगा कि कोई ऐसी टीम इस साल ट्रॉफी उठाए, जिसने कभी टूर्नामेंट नहीं जीता हो। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले कुछ वर्षों में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वे जीत नहीं पाए हैं। पंजाब किंग्स ने एक बार फाइनल में जगह बनाई और आरसीबी ने भी कभी-कभी अच्छा प्रदर्शन किया है।”

Hindi News / Sports / Cricket News / फैंस की दीवानगी देख IPL में बड़े बदलाव को लेकर BCCI तैयार, बढ़ेगा क्रिकेट का रोमांच

ट्रेंडिंग वीडियो