ड्रेसिंग रूम और ग्राउंड पर परिवार की एंट्री नहीं
बीसीसीआई की ओर से लागू नए आईपीएल नियमों के मुताबिक, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के परिवार के सदस्यों को मैच से पहले और मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में प्रवेश पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। वही, प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी ग्राउंड पर परिवार के सदस्यों की एंट्री पर रोक लगाई गई है।
खिलाड़ी टीम बस से ही कर सकेंगे यात्रा
आईपीएल 2025 के दौरान सभी खिलाड़ी टीम बस से ही ट्रैवल कर सकेंगे। हालाकि टीम दो ग्रुपों में यात्रा कर सकती है। खिलाड़ियों के परिवार और मित्र अलग वाहन में यात्रा कर सकते हैं। यह नियम अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान बॉर्डर-गावस्कर में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर लागू किए गए थे। एक्रेडिटेशन आईडी लाना अनिवार्य
खिलाड़ी और मैच ऑफिसिशल एरिया में मान्यता प्राप्त कर्मचारियों को एक्रेडिटेशन आईडी लाना अनिवार्य होगा। पहली बार एक्रेडिटेशन आईडी नहीं लाने पर चेतावनी दी जाएगी, लेकिन दूसरी बार ऐसा करते हुए पाए जाने पर टीम पर जुर्माना लगाया जाएगा।
एलईडी बोर्ड पर हिट नहीं करने की चेतावनी
BCCI ने बल्लेबाजों को बाउंड्री रोप के बाहर विज्ञापन एलईडी बोर्ड पर गेंद नहीं हिट करने की चेतावनी भी दी। बोर्ड ने कहा है कि हिट नेट उपलब्ध कराए जाने के बावजूद खिलाड़ी एलईडी बोर्ड पर गेंद मारते रहते हैं। हम टीमों से अनुरोध करते हैं कि वे इसका पालन करें। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को एलईडी बोर्ड के सामने नहीं बैठना चाहिए। फ्लॉपी और स्लीवलेस जर्सी की अनुमति नहीं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में फ्लॉपी और स्लीवलेस जर्सी की अनुमति नहीं दी है। ऐसा नहीं करने पर खिलाड़ी को पहली बार चेतावनी दी जाएगी लेकिन दूसरी बार जुर्माना लगाया जाएगा।