जैसे ही लियम हैसकेट के पिता ने वह कैच लपकी, तो स्टेडियम में मौजूद दूसरे दर्शक देखकर दंग रह गए। कमेंट्रटर भी इस बात से हैरान रह गए, जब उन्हें पता चली कि कैच पकड़ने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि लियम हैसकेट के पिचा है। हैसकेट ने शानदार गेंदबाजी की और ब्रिस्बेन के माइकल नेसर और टॉम अस्लोप को आउट किया। हैसकेट बिग बैश लीग में पर्थ स्कोर्चर्स के लिए भी खेल चुके हैं। एडिलेड के मैदान पर ब्रिस्बेन हीट के कप्तान कॉलिन मुनरो ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
एडिलेड स्ट्राइकर के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट और क्रिस लिन ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 4 ओवर में टीम को 60 के पार पहुंचा दिया। 9वें ओवर में जब क्रिस लिन आउट हुए तो एडिलेड 121 रन बना चुकी थी। लिन ने 20 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। दूसरी ओर मैथ्यी शॉर्ट का कहर जारी रहा और उन्होंने 7 छक्के और 10 चौकों की मदद से 54 गेंदों में 109 रन बना डाले। एलेक्स रोस ने भी 19 गेंदों में 4 रन कूटकर टीम को 250 के पार पहुंचा दिया। ब्रिस्बेन का कोई भी गेंदबाज इकॉनमी रेट 10 से कम नहीं रख पाया। कुन्हेमन ने 3 और स्वेप्सन ने 2 विकेट हासिल किए।
डार्सी शॉर्ट ने चटकाए 4 विकेट
252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और माइकल नेसर 20 के कुल स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। जैक वुड और नाथन मैकस्वीनी ने टीम को पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन 100 के भीतर दोनों के आउट होने के बाद मेहमानों की उम्मीद खत्म हो गईं। मैथ्यू रेनशॉ और स्पेंशर जॉनसन ने कुछ बेहतरीन शॉट्स से दर्शकों का मनोरंजन तो किया लेकिन वे मैच जिताने के लिए काफी नहीं थी और पूरी टीम 20 ओवर में 195 रन पर ढेर हो गई। डार्सी शॉर्ट ने 4 विकेट हासिल किए तो लॉयड पोप और लियम हैसकेट ने 2-2 विकेट चटकाए। जॉर्डन बकिंघम को भी एक सफलता मिली।