scriptVijay Hazare Trophy 2025: डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा ने 19 रन के भीतर गंवाए 5 विकेट, फिर भी जीत लिया क्वार्टरफाइनल | Vijay hazare trophy 2025 haryana beats gujarat in quarter final with outstanding performance of bowlers | Patrika News
क्रिकेट

Vijay Hazare Trophy 2025: डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा ने 19 रन के भीतर गंवाए 5 विकेट, फिर भी जीत लिया क्वार्टरफाइनल

Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा ने रविवार को क्वार्टरफाइनल में गुजरात को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 07:02 pm

Vivek Kumar Singh

Vijay Hazare 2025
Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी में रविवार को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां आख़िर के ओवरों में 19 रनों के भीतर पांच विकेट गंवाने के बावजूद हरियाणा ने जीत दर्ज कर सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है। क्वार्टरफ़ाइनल में निशांत सिंधु और अनुज ठकराल की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत हरियाणा के गेंदबाज़ों ने गुजरात को सिर्फ़ 196 रनों पर समेट दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवरों के दौरान हरियाणा ने पांच विकेट काफ़ी जल्दी गंवा दिए, लेकिन विकेटों का यह पतझड़ उन्हें जीतने से नहीं रोक सका। अंत में उन्होंने 44 ओवर में 197 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

संबंधित खबरें

197 रनों का पीछा करते हुए अर्श रंगा ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाते हुए 16 गेंदों में 25 रन बनाए। लेकिन वह एक अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। उनके सलामी साझेदार हिमांशु राणा ने 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने कप्तान अंकित कुमार और पार्थ वत्स के साथ क्रमशः 54 और 55 रनों की साझेदारी की। रवि बिश्नोई ने राणा का विकेट निकाल गुजरात को वापसी करने का मौक़ा ज़रूर दिया था, लेकिन वत्स ने सिंधू के साथ 35 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए मैच को गुजरात की पहुंच से दूर कर दिया।

बिश्नोई ने किया कमाल, अक्षर रहे फीके

जब सिंधु का विकेट गिरा तो हरियाणा का स्कोर 173 पर दो था। हालांकि इसके बाद बिश्नोई ने एक बार फिर से काउंटर अटैक करते हुए तीन और विकेट निकाले, लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी। वहीं दूसरी तरफ़ गुजरात की शुरुआत अच्छी हुई थी। ओपनर उर्विल पटेल और आर्य देसाई ने पहले सात ओवरों में 45 रन जोड़ दिए थे। लेकिन इसके बाद 13 गेंदों के अंदर तीन विकेट गिर गए और जल्द ही विशाल जायसवाल और अक्षर पटेल भी पवेलियन लौट गए।
हालांकि इसके बाद सौरभ चौहान और चिंतन गाजा के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद जब लगातार फिर से विकेट गिरे, तो ऐसा लग रहा था कि गुजरात के लिए 150 का आंकड़ा पार करना मुश्किल होगा। लेकिन हेमंग पटेल ने नौवें विकेट के लिए 54 रन की शानदार साझेदारी करते हुए टीम को 200 के क़रीब पहुंचा दिया। हेमंग ने 62 गेंदों पर 54 रन बनाए। सिंधु और अनुज ठकराल ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि अंशुल काम्बोज ने दो विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / Vijay Hazare Trophy 2025: डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा ने 19 रन के भीतर गंवाए 5 विकेट, फिर भी जीत लिया क्वार्टरफाइनल

ट्रेंडिंग वीडियो