ये चारों टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं लेकिन अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को हराकर एक बार फिर दुनिया को चेतावनी दे दी कि उन्हें हल्के में लेने की भूल न करें। ओवरऑल प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहने वाली इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए ये बड़ा कदम उठाया। पाकिस्तान मेजबान होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच नहीं जीत पाई। इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की कमान रिजवान के पास ही बरकरार रखी है।
पाकिस्तान ने नहीं बदला कप्तान
पाकिस्तान की टीम इसी महीने न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जहां उन्हें 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 टीम की कमान सलमान आगा को सौंपी गई है तो वनडे की कमान मोहम्मद रिजवान के पास ही बरकरार रखी गई है। इसके अलावा सेमीफाइनल में भारतीय टीम से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इन 2 टीमों के कप्तान तो बदले ही नजर आएंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस थे लेकिन चोट की वजह से वह इस चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल सके। इस लिस्ट में टीम इंडिया का नाम भी शामिल हो सकता है क्योंकि रोहित शर्मा जिस दौर से गुजर रहे हैं, उसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को भी वनडे में नए कप्तान के साथ मैदान पर देखा जा सकता है।