Fact Check: इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान ने लहराया भारत का तिरंगा? जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई
Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप B में अफगानिस्तान की शानदार जीत की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। इसके साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि जीत के बाद अफगानी खिलाड़ियों ने भारत को तिरंगा लहराया।
क्या अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने लहराया भारत का तिरंगा?
Afghanistan Cricket Team in Champions Trophy 2025: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ जीत की चर्चा अभी भी जारी है। आज लाहौर में भले ही अफगानिस्तान की टीम 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनकी शानदार जीत की कहानियां अभी भी क्रिकेट की गलियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान सोशल मीडिया पर मैच से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियों भी शेयर की जा रही हैं। इसमें एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि अफगानिस्तानी खिलाड़ी जीत के बाद भारत का तिंरगा लेकर मैदान पर आता है और उसे लहरा रहा है। चलिए जानते हैं कि क्या सच में ऐसा हुआ था।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे और टी20 क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 में भी इंग्लैंड को मात दी थी और दुनिया को अपने आगमन का ऐहसास करा दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हारने के बाद हशमत शाहिदी की कप्तानी वाली टीम ने शानदार वापसी की और इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराकर अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी। इस मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दावा किया जा रहा था कि अफगानिस्तानी खिलाड़ी भारतीय तिरंगा लेकर मैदान पर आए और जश्न मनाया।
इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद जश्न मनाते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी।
जानें क्या है सच्चाई
बता दें कि यह पूरी तरह से फेक फोटो है और इसको एडिट किया गया है। अफगानिस्तानी खिलाड़ी जीत के बाद भारत का तिरंगा तो दूर की बात है अपने देश का झंडा भी लेकर मैदान पर नहीं आए। जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें एडिट कर भारत का तिरंगा लगाया गया है। इस तरह सोशल मीडिया पर अफगानिस्तानी खिलाड़ियों के भारत का तिरंगा लहराने का दावा बिल्कुल झूठ है।
इस समय पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं। ग्रुप B से ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान में से कोई एक टीम अगले दौर में जाएगी तो साउथ अफ्रीका अंतिम चार में जगह पक्की कर चुका है। मेजबान पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड की टीमें इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।