…तो प्लेऑफ का टिकट पक्का
सीएसके लिए सबसे आसान तरीकों में से एक ये होगा कि वह अगले सातों मैच जीत जाए। ऐसा करते ही वह
आईपीएल प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी। हालांकि चेन्नई की टीम ने कभी भी लगातार इतने मैच नहीं जीते हैं। अगर ऐसा हुआ तो कुल 9 जीत के साथ उसके 18 अंक हो जाएंगे। अगर वह सात में से छह मैच भी जीतती है तो भी उसका 16 अंको के साथ प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।
16 अंक प्लेऑफ के लिए काफी
बता दें कि जब से 2022 में आईपीएल में 10 टीम का फ़ॉर्मेट शुरू किया गया है। हर बार 8 ओवरऑल जीत या 16 अंक हासिल करने वाली टीम प्लेऑफ़ के लिए क्वॉलिफ़ाई कर जाती है। अब यहां से चेन्नई सुपर किंग्स को दो मैचों में हार उसका प्लेऑफ का सफर मुश्किल कर सकती हैं। 14 अंक के साथ क्वालीफाई करना मुश्किल
अगर लीग मैचों में सीएसके दो और मैच हार जाए तो उसके अंत में कुल 14 अंक होंगे। ऐसे में कुछ अन्य टीमों के साथ उसकी सीधी टक्कर होगी। 14 अंक के बाद नेट रन रेट पर निर्भर करेगा और इस मामले में सीएसके अभी सबसे पीछे है। पिछले सीजन में सीएसके को इसका सामना करना पड़ा था, जब वह आरसीबी के समान अंकों के चलते नेट रन रेट कम होने पर पांचवें स्थान पर रही थी।