हम 10-15 रन पीछे रह गए
मैच के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हमें लगता है कि एक टीम के तौर पर हम 10 से 15 रन पीछे रह गए। जब हम लय में थे, तब भी हम लगातार विकेट खोते रहे। हमें साझेदारी करते रहना चाहिए था। पिच पर गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी, लेकिन मुझे लगता है कि हम 15 रन और बना सकते थे।
अपनी बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात
वहीं, उन्होंने अपने अर्धशतक को लेकर कहा कि मैं हर मैच के साथ बेहतर महसूस कर रहा हूं, लेकिन कभी-कभी यह नहीं हो पाता। धीरे-धीरे अपनी लय में आ रहा हूं। पंत ने रवि बिश्नोई को अहम मौके पर गेंदबाजी नहीं कराने को लेकर कहा कि हमने कई खिलाड़ियों से चर्चा की, लेकिन हम बिश्नोई को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके, आज ऐसा (उनका आखिरी ओवर फेंकना) नहीं हुआ। पावरप्ले में गेंदबाजी को लेकर जताई चिंता
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पावरप्ले में गेंदबाजी करना हमारे लिए चिंता का विषय रहा है, लेकिन हम चीजों को वापस ला सकते हैं। एक टीम के तौर पर हम हर मैच से सकारात्मकता लेना चाहते हैं और हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।