scriptIPL 2025: युजवेंद्र चहल ने ली आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मचाई सनसनी | CSK vs PBKS IPL 2025 Yuzvendra Chahal picks hat-trick for Punjab Kings against Chennai Super Kings | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: युजवेंद्र चहल ने ली आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मचाई सनसनी

Yuzvendra Chahal Hattrick, IPL 2025: पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान हैट्रिक ली।

भारतApr 30, 2025 / 10:47 pm

satyabrat tripathi

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal Hattrick, IPL 2025: पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान हैट्रिक ली। पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मैच के 19वें ओवर में चार विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की पारी पर ब्रेक लगाया। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस ओवर में दूसरी गेंद पर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को आउट करने के बाद चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा, पांचवीं गेंद पर अंशुल कम्बोज और आखिरी गेंद पर नूर अहमद को आउट कर आईपीएल करियर की अपनी दूसरी हैट्रिक पूरी की।
यह भी पढ़ें

विराट कोहली मेरे…RCB ओपनर फिल साल्ट के बयान ने किया हैरान, विवाद ना बढ़े इसलिए दी सफाई

युजवेंद्र चहल ने पिछली हैट्रिक IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ली थी। इस तरह युजवेंद्र चहल IPL में दो हैट्रिक लेने वाले युवराज सिंह के साथ शामिल हो गए हैं और सर्वकालिक सूची में संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। अमित मिश्रा तीन हैट्रिक के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं।

IPL में अब तक की हैट्रिक

2008
लक्ष्मीपति बालाजी (CSK) vs पंजाब किंग्स
अमित मिश्रा (DD) vs डेक्कन चार्जर्स
मखाया एनटिनी (CSK) vs कोलकाता नाइट राइडर्स

2009
युवराज सिंह (KXIP) vs RCB
रोहित शर्मा (DC) vs मुंबई इंडियंस
युवराज सिंह (KXIP) vs डेक्कन चार्जर्स
2008 से 2014
प्रवीण कुमार (RCB) vs राजस्थान रॉयल्स (2010)
अमित मिश्रा (DC) vs किंग्स XI पंजाब (2011)
अजीत चंदीला (RR) vs पुणे वारियर्स (2012)
सुनील नरेन (KKR) vs KXIP (2013)
अमित मिश्रा (SRH) vs पुणे वारियर्स (2013)
प्रवीण तांबे (RR) vs KKR (2014)
शेन वॉटसन (RR) vs SRH (2014)
2016-2019
अक्षर पटेल (KXIP) vs गुजरात लायंस (2016)
एंड्रयू टाई (GL) vs राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (2017)
सैमुअल बद्री (RCB) vs मुंबई इंडियंस (2017)
जयदेव उनादकट (RPSG) vs सनराइजर्स हैदराबाद (2017)
सैम करन (KXIP) vs दिल्ली कैपिटल्स (2019)
श्रेयस गोपाल (RR) vs RCB (2019)
2021 से अब तक
हर्षल पटेल (RCB) vs मुंबई इंडियंस (2021)
युजवेंद्र चहल (RR) vs कोलकाता नाइट राइडर्स (2022)
राशिद खान (GT) vs KKR (2023)
युजवेंद्र चहल (PBKS) vs CSK (2025)

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: युजवेंद्र चहल ने ली आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मचाई सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो