scriptWomen T20 World Cup 2026: लॉर्ड्स में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुक़ाबला, इन शहरों में खेला जाएगा टूर्नामेंट | Women T20 World Cup 2026 Schedule Announced Final Match Will Be Held At Lords On This Day | Patrika News
क्रिकेट

Women T20 World Cup 2026: लॉर्ड्स में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुक़ाबला, इन शहरों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

महिला टी20 वर्ल्ड कप बर्मिंघम के एजबेस्टन, साउथैम्पटन के हैंपशायर बाउल, लीड्स के हेडिंग्ले, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड, लंदन के केनिंग्टन ओवल और ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं फ़ाइनल लॉर्ड्स में होगा।

भारतMay 01, 2025 / 01:08 pm

Siddharth Rai

Women's T20 World Cup 2024
Women T20 World Cup 2026: आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2026 के फाइनल की मेजबानी प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड करेगा। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टूर्नामेंट के लिए कुल 7 स्थलों की घोषणा की, जिसमें लॉर्ड्स के अलावा ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड शामिल हैं।

संबंधित खबरें

24 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 टीमें 33 मुकाबले खेलेंगी और फाइनल 5 जुलाई 2026 को लॉर्ड्स में आयोजित होगा। इस मौके पर ICC के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “यूनाइटेड किंगडम की विविधता और जुनून ने हमेशा हर टीम को जबरदस्त समर्थन दिया है। 2017 में लॉर्ड्स में महिला विश्व कप फाइनल एक ऐतिहासिक पल था और महिला खेल के लिए एक बड़ा मील का पत्थर रहा है। मैं फाइनल के लिए इससे बेहतर जगह की कल्पना नहीं कर सकता।”
वहीं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने भी उत्साह जताते हुए कहा, “लॉर्ड्स में फाइनल का खेला जाना बेहद खास है। यह विश्व क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक है और हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह यहां वर्ल्ड कप फाइनल जैसे मौके का हिस्सा बने।”

इन 8 टीमों ने कर ली है क्वालीफाई

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। बाकी चार टीमें 2025 में होने वाले क्वालीफायर टूर्नामेंट के ज़रिए अपनी जगह तय करेंगी। यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट के इतिहास में एक और बड़ा अध्याय जोड़ने जा रहा है, और लॉर्ड्स जैसे ऐतिहासिक मैदान में फाइनल का आयोजन इस आयोजन को और खास बना देता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Women T20 World Cup 2026: लॉर्ड्स में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुक़ाबला, इन शहरों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

ट्रेंडिंग वीडियो