चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानि चेपॉक की पिच की बात करें तो यहां की पिच से हमेशा स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। यहां गेंद बल्ले पर काफी फंसकर आती है, जिस वजह से यहां बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण रहता है। हालांकि अगर बल्लेबाज शुरुआत में टिककर खेलें तो बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है।फिर से लोस्कोरिंग मैच होने के आसार
आईपीएल के 18वें सीजन में चेपॉक में ये दूसरा मैच है। इससे पहले इस सीजन का पहला मैच सीएसके और एमआई के बीच खेला गया था। उस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। इसके बाद सीएसके ने पांच गेंद शेष रहते 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर चार विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां अब दूसरा मैच भी लोस्कोरिंग होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें