scriptMI vs KKR Pitch Report: मुंबई में गरजेंगे बल्लेबाजों के बल्ले या गेंदबाज मचाएंगे धमाल, जानें वानखेड़े की पिच का हाल | mi vs kkr pitch report wankhede stadium mumbai pitch report in hindi | Patrika News
क्रिकेट

MI vs KKR Pitch Report: मुंबई में गरजेंगे बल्लेबाजों के बल्ले या गेंदबाज मचाएंगे धमाल, जानें वानखेड़े की पिच का हाल

MI vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से जानते मुंबई की पिच रिपोर्ट।

भारतMar 30, 2025 / 02:58 pm

lokesh verma

MI vs KKR Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार 31 मार्च को खेला जाएगा। मुंबई की टीम जहां अपने पहले दो मैच हारकर इस सीजन की पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान है तो वहीं केकेआर दो में से एक मैच जीतकर दो अंकों के साथ 7वें स्‍थान पर है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच से पहले आपको बताते हैं मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट।

वानखेड़े की पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच से आमतौर पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। खासकर टी20 जैसे सीमित ओवरों के फॉर्मेट में। यहां की पिच आमतौर पर सपाट होता है, जिसमें अच्छी उछाल होती है। ऐसे विकेट पर बल्लेबाजों को अपने शॉट खुलकर खेलने की आजादी मिलती है। वानखेड़े स्टेडियम की बाउंड्री अपेक्षाकृत छोटी हैं, जो बल्लेबाजों के लिए और भी फायदेमंद है। शाम के मैचों में ओस बड़ा कारक हो सकती है। ऐसे में यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है।
यह भी पढ़ें

6 दिन पहले ही हो गया था फैसला, क्या मुंबई इंडियंस के साथ हुई साजिश? शुभमन गिल ने किया ये खुलासा

मुंबई इंडियंस टीम

रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा, विल जैक, कॉर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर, कर्ण शर्मा, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले, बेवन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कृष्णन श्रीजीत।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, सुनील नरेन, चेतन सकारिया, रहमानुल्लाह गुरबाज़, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs KKR Pitch Report: मुंबई में गरजेंगे बल्लेबाजों के बल्ले या गेंदबाज मचाएंगे धमाल, जानें वानखेड़े की पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो