scriptDC vs GT: दिल्ली की करीबी हार के बाद भड़के अक्षर पटेल, इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा ठीकरा | DC vs GT Match Highlights Delhi capitals captain axar patel told the reasons defeat aganist gujarat titans in ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

DC vs GT: दिल्ली की करीबी हार के बाद भड़के अक्षर पटेल, इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा ठीकरा

DC vs GT Match Highlights: आईपीएल 2025 रविवार देर गुजरात टाइटंस ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 6 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही जीटी ने प्‍लेऑफ में जगह बना ली है। वहीं, दिल्‍ली के लिए प्‍लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। इस पर के बाद अक्षर पटेल ने अपने खिलाडि़यों पर गुस्‍सा निकाला।

भारतMay 19, 2025 / 06:39 am

lokesh verma

Axar Patel

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान अक्षर पटेल। (फोटो सोर्स: ANI)

DC vs GT Match Highlights: आईपीएल 2025 में 18 मई को सुपर संडे में डबल हेडर का दूसरा मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। दिल्‍ली ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। इसके बाद गुजरात ने 6 गेंद शेष रहते शुभमन गिल के शतक और साई सुदर्शन के अर्धशतक के दम पर लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। 10 विकेट से जीत के साथ ही जीटी ने प्‍लेऑफ का टिकट भी हासिल कर लिया है। इस मैच में करीबी हार के बाद अक्षर पटेल काफी निराश नजर आए। इस हार के लिए सीधे तौर पर उन्‍होंने अपने फील्डर और गेंदबाजों को दोषी ठहराया।

संबंधित खबरें

विकेट नहीं मिलने पर जताई निराशा

डीसी कप्तान अक्षर पटेल ने मैच हारने के बाद कहा कि जाहिर है, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, अगर आप विकेट नहीं खोते हैं तो लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है। मुझे लगा कि खेल आगे बढ़ने के साथ विकेट बेहतर होता गया। जिस तरह से हमने मैच खत्म किया, केएल शानदार थे। हमें लगा कि यह अच्छा स्कोर था। गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत की, लेकिन हम आज जीत नहीं सके। 

‘फील्डिंग और गेंदबाजी में सुधार की जरुरत’

उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह एक बड़ा सकारात्मक पहलू था। हमें अपनी फील्डिंग और पावरप्ले में गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है। दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो गया, ज‍बकि पहली पारी में गेंद रुककर और फंसकर आ रही थी। एक बार बल्लेबाज जम जाता है तो बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है।
यह भी पढ़ें

एक मैच के रिजल्ट से कैसे 3 टीमों को मिला प्लेऑफ का टिकट? 5 प्वाइंट्स में समझें पूरा गणित

प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने पर जताई खुशी

वहीं, जीत खुश शुभमन गिल ने कहा कि बोर्ड पर क्यू (क्‍वालीफाई) लगने के बाद बहुत अच्छा लगता है। हमारे लिए अभी भी दो महत्वपूर्ण मैच बाकी हैं, प्लेऑफ में और मजबूत होना बहुत महत्वपूर्ण होगा। वहीं, उन्‍होंने अपनी बल्‍लेबाजी को लेकर कहा कि जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो मैं कप्तान के रूप में नहीं, बल्कि बल्लेबाज के रूप में खेलता और सोचना चाहता हूं। पिछले साल मेरे लिए बहुत कुछ सीखने को मिला, क्योंकि मैं पहली बार कप्तान बना था।

साई सुदर्शन की तारीफ की

गिल ने साई सुदर्शन को लेकर कहा कि वह इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में है, जिस तरह से वह अच्छी शुरुआत को भुनाने में सक्षम हैं। आप परिस्थितियों और स्थिति को देख रहे हैं, हम खेल को खत्म करने के बारे में बात करते हैं और इसे किसी और के लिए नहीं छोड़ते, क्योंकि इस तरह के विकेट पर एक-दो विकेट दबाव बना सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs GT: दिल्ली की करीबी हार के बाद भड़के अक्षर पटेल, इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा ठीकरा

ट्रेंडिंग वीडियो