scriptDC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 189 रनों का लक्ष्य | dc-vs-rr-ipl-2025-match-preview-match-32-pitch-report-weather-report-probable-playing-xi-match-report-head-to-head-axar-patel-sanju-samson-mitchell-starc-jofra-archer | Patrika News
क्रिकेट

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 189 रनों का लक्ष्य

DC vs RR Live Update: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किए हैं।

भारतApr 16, 2025 / 09:39 pm

Siddharth Rai

DC vs RR
Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Live Score Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 32वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अभिषेक पोरेल और केएल राहुल की उम्दा साझेदारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 189 रनों का लक्ष्य दिया है।

संबंधित खबरें

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि दिल्ली की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका, लेकिन टीम ने मिल-जुलकर अच्छा प्रदर्शन किया और 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 188 रन बना डाले। पोरेल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 38 रन जोड़कर अहम योगदान दिया।

दिल्ली vs राजस्थान: हेड टू हेड (DC vs RR Head To Head)

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के कड़ी टक्कर मिली है। दिल्ली कैपिटल्स को जहां राजस्थान रॉयल्स से 14 मैच में हार झेलनी पड़ी है, वहीं उसे 15 मुकाबले में जीत हासिल हुई है।
वहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 9 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स से 6 मैच में जीत हासिल की है, जबकि उसे 3 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें

DC vs RR Playing 11: IPL में वापसी के लिए दिल्‍ली के खिलाफ राजस्‍थान की टीम में होगा बदलाव! कुछ ऐसी होगी दोनों की प्‍लेइंग 11

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के टॉप प्लेयर

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुल 4 मैच में 163.93 के स्ट्राइक रेट से कुल 200 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 93 रन है, जिसे उन्होंने 10 अप्रैल को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अब तक कुलदीप यादव ने सबसे बेहतरीन बॉलिंग की है। उन्होंने 5 मैच में 5.60 की इकॉनमी से कुल 10 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/22 है, जिसे उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए हासिल किया था।

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के टॉप प्लेयर

आईपीएल के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाया है, जिन्होंने 6 मैच में 140.87 की स्ट्राइक रेट से कुल 193 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 66 रन है।
वहीं राजस्थान रॉयल्स की बॉलिंग की बात करें तो वानिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने 4 मैच में 9.85 की इकॉनमी से कुल 6 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिग 4/35 है
यह भी पढ़ें

DC vs RR Head to Head: दिल्ली को उसके घर में कल चुनौती देगी राजस्थान रॉयल्स, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा है भारी 

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इसकी वजह से यहां 200 प्लस स्कोर देखने को मिल सकता है। आईपीएल में अब तक इस मैदान पर कुल 90 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 43 मैच में जीत हासिल की है, जबकि दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 46 मैच में जीत नसीब हुई है। इस मैदान पर एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका है।

मौसम का मिजाज

दिल्ली में काफी गर्मी रहेगी। बारिश की किसी तरह की गुंजाइश नहीं है। यहां 16 अप्रैल को तापमान 27 से 39 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।

दोनों टीमों की प्लेइंग- 11

दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, केएल राहुल (विकेट-कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश शर्मा, करुण नायर।
राजस्थान रॉयल्स– संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 189 रनों का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो