scriptपूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने की मुंबई इंडियंस के इस की ऑलराउंडर की तारीफ, कहा- उन्हें नहीं आता हार मानना | IPL 2025: One thing about Hardik Pandya is that he never gives up, says Ajay Jadeja | Patrika News
क्रिकेट

पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने की मुंबई इंडियंस के इस की ऑलराउंडर की तारीफ, कहा- उन्हें नहीं आता हार मानना

Hardik Pandya: पिछले हफ्ते तक मुंबई की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने लगातार दो मैच जीत लिए। पहले दिल्ली कैपिटल्स को हराया, फिर सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी।

भारतApr 18, 2025 / 03:18 pm

satyabrat tripathi

Ajay Jadeja on Hardik Pandya captaincy: भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि उन्हें मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान हार्दिक पंड्या की सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वह कभी हार नहीं मानते और हर मौके पर टीम की अगुवाई आगे बढ़कर करते हैं।
पिछले हफ्ते तक मुंबई की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने लगातार दो मैच जीत लिए। पहले दिल्ली कैपिटल्स को हराया, फिर सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी। हार्दिक खुद अब आईपीएल 2025 में 6 मैचों में 11 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं, उनके साथ कुलदीप यादव, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर भी हैं।
यह भी पढ़ें

SRH vs MI: दोबारा हैदराबाद और मुंबई के बीच होगा मुकाबला, नोट कर लें तारीख-समय और मैच वेन्यू

जडेजा ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “हार्दिक पंड्या एक अलग ही शख्सियत हैं। चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो, फील्डिंग हो या मैदान के बाहर का माहौल, वह हर जगह टीम का नेतृत्व करते हैं और हमेशा मुस्कुराते रहते हैं। हार मानना उन्हें आता ही नहीं। पिछले साल उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था, लेकिन इस साल उन्होंने शुरुआत में अच्छे नतीजे न मिलने के बावजूद अपना आत्मविश्वास नहीं खोया।”
उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई इंडियंस की वापसी की असली शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उस रोमांचक मैच से हुई, जिसे उन्होंने 12 रन से जीता था। जडेजा ने कहा, “मेरा मानना है कि असली बदलाव दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच से आया। वह मैच लगभग हाथ से निकल गया था। ज्यादातर टीमें हार मान लेती, लेकिन मुंबई इंडियंस ने हार नहीं मानी और यही हार्दिक पांड्या का असली व्यक्तित्व है। वह मैच शायद पूरे सीजन का रुख बदलने वाला था। ताजा जीत आसान थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स वाला मैच दिखाता है कि हार्दिक और मुंबई इंडियंस किस मिट्टी के बने हैं। जब हार्दिक पांड्या क्रीज पर होते हैं, चाहे एक ओवर में 10, 12 या 15 रन चाहिए हों, तब भी लगता है कि मैच जीतने की उम्मीद है।”
यह भी पढ़ें

‘क्रिकेटर्स गंदी तस्वीरें भेजते हैं, संबंध बनाने के लिए कहते हैं’, दिग्गज क्रिकेटर की बेटी ने लगाए घिनौने आरोप

अब IPL 2025 की अंकतालिका में मुंबई इंडियंस सातवें स्थान पर है। टीम की कोशिश होगी कि रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले में जीत की हैट्रिक पूरी करें।

Hindi News / Sports / Cricket News / पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने की मुंबई इंडियंस के इस की ऑलराउंडर की तारीफ, कहा- उन्हें नहीं आता हार मानना

ट्रेंडिंग वीडियो