आचार संहिता का उल्लंघन
बीसीसीआई ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए जारी बयान में कहा है कि एलएसजी बनाम एसआरएच मैच में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत उनका तीसरा लेवल 1 अपराध था और इसलिए, उन्होंने दो डिमेरिट अंक जमा किए हैं। इसके अलावा तीन डिमेरिट अंक उन्होंने पहले जमा किए थे। चूंकि अब उनके पास इस सीजन में पांच डिमेरिट अंक हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाएगा।
गुजरात के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे दिग्वेश
बता दें कि आचार संहिता के उल्लंघन में दिग्वेश को रेफरी का निर्णय मानना ही होगा। इसके खिलाफ वह अपील भी नहीं कर सकते हैं। दिग्वेश अब एलएसजी के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे, जो कि एलएसजी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है।
अभिषेक शर्मा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा पर मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह इस सीजन में अनुच्छेद 2.6 के तहत उनका पहला लेवल 1 अपराध था और इसलिए उन्होंने एक डिमेरिट अंक जमा किया है।