scriptLSG vs GT Ekana Pitch Report: इकाना स्टेडियम में सिराज-राशिद से कैसे पार पाएंगे बल्लेबाज? जानें लखनऊ की पिच का हाल | ekana stadium pitch report in hindi ipl 2025 lsg vs gt rishabh pant shubman gill rashid khan supergiants vs titans | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs GT Ekana Pitch Report: इकाना स्टेडियम में सिराज-राशिद से कैसे पार पाएंगे बल्लेबाज? जानें लखनऊ की पिच का हाल

Supergiants vs Titans Lucknow Pitch Report: इकाना स्टेडियम का सबसे छोटा स्कोर 108 रन है, जो लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था।

भारतApr 11, 2025 / 02:15 pm

Vivek Kumar Singh

LSG vs GT Pitch Report Ekana Stadium Lucknow
IPL 2025, LSG vs GT Ekana Stadium Pitch Report: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Luckknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच 26वां मुकाबला 12 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इकाना स्टेडियम की पिच काली मिट्टी की है, जो धीमी और संतुलित मानी जाती है। यह स्पिन गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है, खासकर मैच के बीच और अंतिम ओवरों में। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ी स्विंग और बाउंस मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह तेज गेंदबाजों का प्रभाव कम हो जाता है।

संबंधित खबरें

इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 165 रन है। हालांकि, 180+ स्कोर भी बनाए गए हैं और सफलतापूर्वक डिफेंड किए गए हैं। इस मैदान पर पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। पिछले 15 मैचों में से 10 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। शाम के समय ओस गिरने की संभावना रहती है, जिससे गेंदबाजों को गेंद को नियंत्रित करने में कठिनाई होती है।
यहां अब तक 15 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 5 मैच में जीत मिली है, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों को 10 बार जीत मिली है। इकाना स्टेडियम का सबसे बड़ा स्कोर 235 रन है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाया था। 108 रन पर लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम हैदराबाद के 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ढेर हो गई थी, जो इस मैदान पर सबसे कम स्कोर है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। लखनऊ के खिलाफ ही पंजाब किंग्स ने यहां 171 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएट्ज़ी, कगिसो रबाडा, करीम जानत, कुलवंत खेजरोलिया, मानव सुथार, निशांत सिंधु, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र और जयंत यादव।

लखनऊ सुपरजायंट्स की पूरी टीम

एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, हिम्मत सिंह, आरएस हंगरगेकर, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी, शाहबाज अहमद और मिचेल मार्श।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs GT Ekana Pitch Report: इकाना स्टेडियम में सिराज-राशिद से कैसे पार पाएंगे बल्लेबाज? जानें लखनऊ की पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो