scriptLSG vs CSK Head to Head: सीएसके को डरा सकते हैं एलएसजी के आंकड़े, जानें IPL में अब तक कौन किस पर पड़ा भारी | Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings Head to Head Stats | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs CSK Head to Head: सीएसके को डरा सकते हैं एलएसजी के आंकड़े, जानें IPL में अब तक कौन किस पर पड़ा भारी

LSG vs CSK Head to Head Stats: आईपीएल के 18वें सीजन का 30वां मैच बेहद अहम है, जो सोमवार 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेला जाएगा। लगातार पांच मैच हार चुकी सीएसके वापसी की उम्‍मीद से उतरेगी, लेकिन उसके लिए एलएसजी से पार पाना आसान नहीं होगा।

भारतApr 13, 2025 / 09:24 am

lokesh verma

LSG vs CSK Head to Head Stats: आईपीए 2025 का 30वां मैच चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार 14 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से वापसी की उम्‍मीद कर रही सीएसके का सामना जीत की हैट्रिक लगा चुकी मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। लगातार पांच मैच हारने के बाद अब सीएसके की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब टीम की कमान अनुभवी कप्‍तान एमएस धोनी के हाथ में है। इस मैच से वापसी की उम्‍मीद जगाए बैठी सीएसके को एलएसजी का रिकॉर्ड डरा सकता है। आइये आपको भी बताते हैं कि इन दोनों टीमों में से किसका पलड़ा ज्‍यादा भारी रहा है।

संबंधित खबरें

आईपीएल में LSG vs CSK हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तो दोनों का कुल पांच बार आमना-सामना हुआ है। इन पांच मैचों में से एलएसजी ने तीन मुकाबले अपने नाम किए है। वहीं, सीएसके के हाथ सिर्फ एक जीत ही लगी है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इस तरह अभी तक एलएसजी का पलड़ा भारी रहा है।

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में LSG vs CSK हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच अगला मैच अब लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला जाना है। इसलिए इन दोनों के बीच इकाना के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालना जरूरी है। इकाना में इन दोनों टीमों का सामना आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दो बार हुआ है। इनमें से एक मैच एलएसजी ने जीता है तो एक मैच बेनतीजा रहा है। इसका मतलब है कि अब तक सीएसके उसे घर में मात नहीं दे सकी है।
यह भी पढ़ें

इकाना में लखनऊ से कल होगी सीएसके की भिड़ंत, कुछ ऐसी होगी दोनों की प्‍लेइंग 11

IPL में LSG vs CSK के मैचों पर एक नजर

1. एलएसजी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की (मुंबई, 31 मार्च 2022)
2. सीएसके 12 रन से जीता (चेन्नई, 3 अप्रैल 2023)

3. कोई नतीजा नहीं (लखनऊ, 3 मई 2023)

4. एलएसजी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की (लखनऊ, 19 अप्रैल 2024)

5. एलएसजी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की (चेन्नई 23 अप्रैल 2024)

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs CSK Head to Head: सीएसके को डरा सकते हैं एलएसजी के आंकड़े, जानें IPL में अब तक कौन किस पर पड़ा भारी

ट्रेंडिंग वीडियो