भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, इस आधार पर उन्हें 180 रन की बढ़त मिली है। खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं और 303 रन की लीड कर ली है। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि भारत को जीत के लिए यहां से कितना स्कोर बनाना होगा? इंग्लैंड दूसरी पारी में भी ‘बैजबॉल’ रणनीति अपनाएगी और किसी भी टारगेट को चेज़ करने की कोशिश करेगी।
इसी बीच इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने बीबीसी से खास बातचीत में अपने आत्मविश्वास और भारतीय गेंदबाजों की तारीफ के साथ टेस्ट मैच में इंग्लैंड की वापसी की उम्मीद जताई। ब्रूक का मानना है कि इंग्लैंड अभी भी इस टेस्ट मैच को जीत सकता है, चाहे लक्ष्य कितना भी बड़ा क्यों न हो।
हैरी ब्रूक ने बीबीसी से बातचीत में कहा, “मुझे अब भी लगता है कि हम यह टेस्ट मैच जीत सकते हैं। सबको पता है कि हम लक्ष्य का पीछा करेंगे, चाहे वो जितना भी बड़ा हो। हमने पहले भी किया है और अब भी कोशिश करेंगे।” यह बयान इंग्लैंड की ‘बैज़बॉल’ रणनीति को दर्शाता है, जिसमें टीम बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल करने की कोशिश में पीछे नहीं हटती। ब्रूक ने अपने साथी बल्लेबाज जेमी स्मिथ (स्मज) के साथ क्रीज पर बिताए समय को भी सराहा और कहा, “स्मज के साथ क्रीज पर समय बिताना अच्छा लगा। उम्मीद है कि हम मुकाबले में वापस आ चुके हैं।”
ब्रूक ने भारतीय गेंदबाजों, खासकर आकाश दीप और मोहम्मद सिराज, की जमकर तारीफ की। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके आउट होने ने मैच की दिशा बदल दी। ब्रूक ने कहा, “अगर मैं आउट नहीं होता, तो हम इस पोजीशन में नहीं होते। आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने विकेट लेने के लिए सभी तरीकों को अपनाया।” यह बयान भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की रणनीतिक गहराई और आक्रामकता को दर्शाता है। सिराज और आकाश दीप ने अपनी रफ्तार, स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया और महत्वपूर्ण क्षणों में विकेट निकाले।