scriptIPL के इतिहास में पहली बार RCB के पास संतुलित टीम, लेकिन KKR के सामने हो जाता है बुरा हाल | Patrika News
क्रिकेट

IPL के इतिहास में पहली बार RCB के पास संतुलित टीम, लेकिन KKR के सामने हो जाता है बुरा हाल

RCB नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। टीम की निगाहें इस बार 17 साल के सूखे को खत्म करने पर होंगी। आगामी सीजन के लिए मैनेजमेंट ने रजत पाटीदार को कप्तानी दी है।

भारतMar 20, 2025 / 03:21 pm

Siddharth Rai

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला मुक़ाबला गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से आईपीएल के इस सीजन का आगाज होगा।
RCB नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। टीम की निगाहें इस बार 17 साल के सूखे को खत्म करने पर होंगी। आगामी सीजन के लिए मैनेजमेंट ने रजत पाटीदार को कप्तानी दी है। पहली बार RCB की टीम संतुलित नज़र आ रही है। जहां एक तरफ टॉप ऑर्डर में टीम के पास विराट कोहली, फ्लिप साल्ट और रजत पाटीदार हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। जो बड़े – बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। लुंगी एन्गिडी, यश दयाल, भुवनेशवर कुमार और जोश हेजलवुड पर तेज गेंदबाजी के आक्रमण को संभालने की जिम्मेदारी होगी।
बल्लेबाजी की शुरुआत पूर्व कप्तान विराट कोहली और फ्लिप साल्ट करेंगे। वहीं तीसरे नंबर पर कप्तान रजत पाटीदार खेलते हुए नज़र आएंगे। इन तीनों पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की ज़िम्मेदारी होगी। मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड और क्रुणाल पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। लिविंगस्टोन ने पिछले सीजन में पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं डेविड आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे।
इन दोनों के अलावा विकेट कीपर जीतेश शर्मा भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। टीम के स्पिन गेंदबाजी विभाग में सुयश शर्मा और कुण्राल पांड्या हैं। उन्हें स्वप्निल सिंह का साथ मिलेगा। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में यश दयाल, भुवनेशवर कुमार और जोश हेजलवुड पर मुख्य ज़िम्मेदारी होगी। अगर हेजलवुड चोटिल हो जाते हैं तो उनके विकल्प के रूप में टीम के पास दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी हैं।
KKR के खिलाफ RCB हमेशा कमजोर साबित हुई है। आईपीएल के इतिहास में अबतक इन दोनों टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से KKR ने 20 और RCB ने 14 मुक़ाबले जीते हैं। पिछले सीजन दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। दोनों मैच को KKR ने अपने नाम किया था। RCB ने ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 मैच में टीम को जीत और 7 मुकाबलों में हार मिली है। इस मैदान पर टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 213 रन रहा है।
RCB की प्लेइंग 11 – विराट कोहली, फ्लिप साल्ट, रजत पाटीदार, जीतेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, भुवनेशवर कुमार और जोश हेजलवुड

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL के इतिहास में पहली बार RCB के पास संतुलित टीम, लेकिन KKR के सामने हो जाता है बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो