scriptटेस्ट सीरीज के बीच इस ऑस्‍ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ने ली अंतिम सांस, क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर | former australian pacer gordon rorke dies at the age of 87 | Patrika News
क्रिकेट

टेस्ट सीरीज के बीच इस ऑस्‍ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ने ली अंतिम सांस, क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर

Gordon Rorke Dies: ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व पेसर गॉर्डन रोर्के ने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया एक्‍स पोस्‍ट करते हुए शोक संवेदना व्‍यक्‍त की है।

भारतJul 09, 2025 / 02:08 pm

lokesh verma

Gordon Rorke Dies

Gordon Rorke (Photo Credit: x/CricketAus)

Gordon Rorke Dies: ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्‍यस्‍त है। इसी बीच दुखद खबर आई है कि ऑस्ट्रेलियाई पूर्व पेसर गॉर्डन रोर्के ने 87 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली है। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने उनके निधन पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि सीए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट गेंदबाज गॉर्डन रोर्क के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। न्यू साउथ वेल्स के इस खिलाड़ी ने चार मौकों पर बैगी ग्रीन नंबर-213 पहनी थी, जिसमें 1959 एशेज के चौथे टेस्ट में पदार्पण करते हुए 3-23 का रिकॉर्ड भी शामिल है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

संबंधित खबरें

भारत के खिलाफ खेले दो टेस्‍ट

गॉर्डन रोर्के ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट खेले हैं। उन्‍होंने अपने डेब्यू टेस्‍ट में ही एडिलेड के मैदान पर 5 विकेट अपने नाम किए थे और ऑस्ट्रेलिया की इंग्‍लैंड के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 1959 में उन्होंने टेस्‍ट डेब्यू किया था। वह अपने करियर के 4 में से 2 मैच एशेज सीरीज में खेले तो बाकी के 2 मुकाबले भारत के खिलाफ खेले थे। वे दोनों मैच दिल्ली और कानपुर में खेले गए थे।

महज 25 की उम्र में छोड़ा अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट

गॉर्डन रोर्के ने 25 साल की उम्र में ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऐसा उन्‍हें मजबूरीवश करना पड़ा, क्‍योंकि जब वह ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ भारत दौरे पर थे, तब काफी बीमार हो गए थे। जांच के बाद पता चला कि उन्हें हेपेटाइटिस की बीमारी है। इस कारणा उनका क्रिकेट ज्‍यादा लंबा नहीं रहा।

तेज रफ्तार लिए थे मशहूर रोर्के

गॉर्डन रोर्के अपने वक्‍त में तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाना जाता था। उनकी आग उगलती गेंदों को खेलना अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के  लिए आसान नहीं होता था। उन्‍होंने अपने अंतरराष्‍ट्रीय टेस्ट करियर में 4 टेस्ट की 7 पारियों में 10 विकेट अपने नाम किए। वहीं, उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट में 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 88 विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / टेस्ट सीरीज के बीच इस ऑस्‍ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ने ली अंतिम सांस, क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो