scriptजसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक है ये भारतीय गेंदबाज, नई गेंद से आंकड़े लाजवाब | Akash Deep is a more dangerous bowler than Jasprit Bumrah with the new ball | Patrika News
क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक है ये भारतीय गेंदबाज, नई गेंद से आंकड़े लाजवाब

Akash Deep: एंडरसन-तेंदुलकर के तहत इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ खेल रहे आकाश दीप के प्रदर्शन पर गौर करे तो उन्होंने पहली इनिंग में 4 विकेट जबकि दूसरी इनिंग में चौथे दिन स्टंप्स तक 2 विकेच चटकाए थे।

भारतJul 05, 2025 / 11:29 pm

satyabrat tripathi

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah (Photo Credit – IANS)

Akash Deep: दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए खौफ का पर्याय बन चुके जसप्रीत बुमराह मौजूदा वक्त में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं। उनकी अनुपस्थिति में जहां भारतीय गेंदबाजी कमजोर नजर आती है, वहीं उनकी उपस्थिति टीम के मनोबल को बढ़ाने वाली होती है। हालांकि हम आपको एक ऐसे भारतीय गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो नई गेंद से जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक है, जिसके सामने विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पैर डगमगाते हुए नजर आते हैं। आंकड़े भी इसी तरफ इशारा करते हैं। ये कोई और गेंदबाज नहीं बल्कि भारतीय स्पीड स्टार आकाश दीप है।

संबंधित खबरें

दरअसल, भारत टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में फरवरी 2024 में डेब्यू करने वाले आकाश दीप नई गेंद से बल्लेबाजों के लिए काफी खतरनाक साबित होते हैं। 2024 से कम से कम 10 टेस्ट इनिंग में बॉलिंग कर चुके गेंदबाजों पर गौर करे तो नई गेंद से आकाश दीप घातक गेंदबाजी में तीसरे नंबर हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 13.80 की औसत बॉलिंग की है, जबकि उनसे आगे न्यूजीलैंड के जोश हेजलवुड 13.00 की औसत से दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 12.38 की औसत से शीर्ष पर है। वेस्टइंडीज के केमार रोच इस सूची में 14.20 की औसत से साथ चौथे, दक्षिण अफ्रीका के डैन पैटरसन 15.85 की औसत से 5वें और न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 18.62 की औसत से छठे नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें

टेस्ट इतिहास में ये कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने शुभमन गिल, वर्ल्ड क्रिकेट रह गया दंग

आकाश दीप के प्रदर्शन पर एक नजर

आकाश दीप ने भारत की तरफ से अब तक 8 टेस्ट मैच में 30.61 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं। इनमें एक इनिंग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 रन पर चार विकेट है। वहीं बल्लेबाजी की बात करे तो उन्होंने 8 मैच में कुल 89 रन बनाए हैं। वहीं एंडरसन-तेंदुलकर के तहत इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ खेल रहे आकाश दीप के प्रदर्शन पर गौर करे तो उन्होंने पहली इनिंग में 4 विकेट जबकि दूसरी इनिंग में चौथे दिन स्टंप्स तक 2 विकेच चटकाए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक है ये भारतीय गेंदबाज, नई गेंद से आंकड़े लाजवाब

ट्रेंडिंग वीडियो