26 मई को होगी अगली सुनवाई
अमित मिश्रा की गरिमा तिवारी पत्नी ने न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम की कोर्ट में घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का परिवाद दाखिल किया। कानपुर के बिरहाना रोड की रहने वाली गरिमा तिवारी ने कोर्ट में ससुराल पक्ष के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। गरिमा ने स्त्रीधन का अधिकार और साझा गृहस्थी में रहने की मांग भी की है। अदालत की ओर से इस मामले अमित मिश्रा और उनके परिजनों को नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 26 मई को होगी।
‘ढाई लाख रुपए देने पर हुई थी विदाई’
गरिमा ने अदालत को बताया कि दहेज में 10 लाख रुपये और कार की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष की ओर से विदाई से इनकार कर दिया गया था। इसके बाद जब ढाई लाख रुपये दिए गए, तब ही विदाई की गई थी। गरिमा ने बताया कि पति अमित मिश्रा उसे तिलक नगर की आरबीआई कॉलोनी स्थित घर ले गए। जहां आए दिन ससुराल पक्ष के लोग आकर प्रताड़ित करते थे। दूसरी लड़कियों से इंस्टाग्राम पर बातचीत का भी लगाया आरोप
गरिमा ने ये भी आरोप लगाया कि पति अमित मिश्रा भी अपने परिजनों के बहकावे में आकर उससे गाली-गलौच और मारपीट करते थे। मुझे मॉडलिंग से जो भी पैसा मिलता उसे भी छीन लिया जाता था। इतना ही नहीं गरिमा अमित मिश्रा पर दूसरी लड़कियों से इंस्टाग्राम पर बात करने के साथ तलाक देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।