यह भी पढ़ें
LSG vs GT Head To Head: गुजरात को लखनऊ से मिलेगी कड़ी टक्कर? जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
तीनों क्रिकेटरों को चेतावनी देते हुए उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, यशस्वी जायसवाल का फोकस क्रिकेट पर नहीं है। उनमें रन बनाने की भूख खत्म हो गई है। वह क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह मेरा खुला संदेश है कि क्रिकेट आपको रुला सकता है। पृथ्वी शॉ को ही देख लीजिए। क्रिकेट से प्यार करें और अपने जुनून को बनाए रखें। जायसवाल का जिस तरह का प्रदर्शन और फॉर्म है, उसको देखते हुए चयनकर्ता अन्य विकल्प देख सकते हैं, क्योंकि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह सुधर जाओ, रियान पराग सुधर जाओ, यशस्वी जायसवाल सुधर जाओ। साई सुदर्शन हो या प्रियांश आर्या, उन्हें केवल एक मौके की तलाश है, जैसे ही उन्हें वह मौका मिलेगा, वो टीम इंडिया में अपनी जगह बना लेंगे।
IPL 2025 में यशस्वी, रिंकू सिंह, रियान पराग का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉजस्थान रॉयल्स की ओर से अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12.38 के स्ट्राइक रेट से कुल 107 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्द्धशतक भी ठोका है। रिंकू सिंह ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 5 मैच की 4 इनिंग में 176.78 की के स्ट्राइक रेट से कुल 99 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 38 रन है। रियान पराग ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से 5 मैच में 160.71 के स्ट्राइक रेट से कुल 135 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 43 रन है यह भी पढ़ें