scriptCSK vs SRH: किसी एक टीम का प्लेऑफ से कट जाएगा पत्ता! जानें सुपर किंग्स और सनराइजर्स में से कौन ज्यादा मजबूत | ipl 2025 csk vs srh head to head live streaming and match venue ms dhoni travis head ishan kishan ipl playoff scenario | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs SRH: किसी एक टीम का प्लेऑफ से कट जाएगा पत्ता! जानें सुपर किंग्स और सनराइजर्स में से कौन ज्यादा मजबूत

IPL 2025 Playoff Qualification Scenario: आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां से एक टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय हो जाएगा।

भारतApr 24, 2025 / 08:31 pm

Vivek Kumar Singh

CSK vs SRH
IPL 2025 CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। जिसमें दोनों टीमों को जीतना जरूरी है। आठ मैचों में से सिर्फ चार-चार अंक लेकर दोनों टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं, ऐसे में यह मुकाबला उनके प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए काफी अहम है। जो भी टीम हारगी, उसके प्लेऑफ की संभावनाएं चकनाचूर हो जाएंगी। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 8 जीत या बेहतर नेटरनरेट के साथ 7 जीत कम से कम चाहिए। लेकिन दोनों टीमों की स्थिति देख, हारते ही उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होती नजर आ रही है।

संबंधित खबरें

चेन्नई को चेपक में नहीं हरा पाई है SRH

एसआरएच की टीम ने आज तक सीएसके के घरेलू मैदान चेपॉक पर कोई मैच नहीं जीता है। सिर्फ यही नहीं, सीएसके के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी काफी खराब रहा है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं, जहां 15 जीत सीएसके की झोली में गिरी है और सिर्फ छह परिणाम एसआरएच की तरफ गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, जो अपने घरेलू मैदानों पर दबदबे के लिए जानी जाती है, को इस सीजन में चेपक की परिस्थितियों के हिसाब से ढलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। अपने अनुभव और मजबूत कोर के बावजूद, सीएसके ने पिच की परिस्थितियों को समझने में काफी संघर्ष किया है, जिसके कारण उन्हें अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है।
एक समय उनकी मजबूती मानी जाने वाली उनकी बल्लेबाजी लाइन-अप में निरंतरता की कमी रही है और उनकी गेंदबाजी इकाई में महत्वपूर्ण मौकों पर जरूरी प्रभाव की कमी रही है। कप्तान एम.एस. धोनी और उनकी टीम को अपनी फीकी पड़ रही प्लेऑफ की उम्मीदों को फिर से जगाने के लिए जल्दी से जल्दी खुद को ढालना होगा और चीजों को बदलना होगा। हालांकि, यह सीजन ऐसा रहा है, जहां रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) की टीम ने 17 सालों के बाद सीएसके को उनके घर पर हराया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की टीम ने 15 सालों के बाद सीएसके को उनके घर पर मात दी। क्या एसआरएच की टीम भी ऐसा कारनामा कर पाएगी ? आइए इस मैच से जुड़े कुछ ऐसे आंकड़े देखते हैं, जो इस मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

शुरुआत अच्छी तो SRH का पलड़ा भारी

एसआरएच की कामयाबी का राज उनके पॉवरप्ले में धमाकेदार प्रदर्शन में छुपा है। आईपीएल 2024 से अब तक का आंकड़ा साफ बताता है कि जब भी टीम ने बल्लेबाजी पॉवरप्ले में 65 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, उन्होंने हर बार जीत दर्ज की है। ऐसे सभी 9 मुकाबलों में उनकी जीत हुई है। लेकिन जैसे ही टीम इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई, उनका खेल ढहता नजर आया। 65 रन से कम बनाने पर उन्हें 15 में से 13 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
इस सीजन में ईशान किशन और नीतीश रेड्डी की फार्म एसआरएच के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बनती जा रही है। किशन ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 106 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। उसके बाद के सात मैचों में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और सिर्फ 33 रन बनाए हैं। दूसरी ओर नीतीश का ग्राफ भी इस सीजन में लगातार नीचे गिरा है। 2024 में उन्होंने 143 की स्ट्राइक रेट और 33.7 की औसत से रन बनाए थे, जबकि 2025 में उनका औसत गिरकर 19 और स्ट्राइक रेट 110 रह गया है। सबसे बड़ी गिरावट उनके स्पिन के खिलाफ प्रदर्शन में देखी गई है। पिछले सीजन में स्पिन के खिलाफ उनका औसत 52.3 और स्ट्राइक रेट 181 था, लेकिन इस बार वह औसत 18 और स्ट्राइक रेट 110 तक सिमट गया है, साथ ही हर एक सिक्सर लगाने में उन्हें लगभग 10 गेंदें लग रही हैं।

SRH के स्पिनर्स हो रहे हैं नाकाम

एसआरएच की सबसे बड़ी चिंता इस सीजन में उनकी स्पिन गेंदबाजी रही है, जो अब तक टीम की सबसे कमजोर कड़ी बनकर उभरी है।आईपीएल 2025 में एसआरएच के स्पिनरों ने अब तक सिर्फ 8 विकेट लिए हैं, जो सभी टीमों में सबसे कम है – जबकि बाकी सभी टीमों के स्पिन यूनिट्स कम से कम 16 विकेट ले चुके हैं। यही नहीं, एसआरएच के स्पिनरों की इकॉनॉमी (10.2) भी सबसे ज्यादा है और हर विकेट के लिए औसतन 52.1 रन लुटा रहे हैं। एसआरएच की तरफ से जीशान अंसारी को लीड स्पिनर के तौर पर लगातार मौके मिले हैं, लेकिन 6 पारियों में सिर्फ 5 विकेट और 9.7 की इकॉनॉमी उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाते हैं।
दोनों टीमें एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गई हैं जहां उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे। दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों टीमें आईपीएल 2025 सीजन में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए लड़ेंगी। दोनों तरफ बढ़ते दबाव के साथ, मैच तनावपूर्ण और रोमांचक होने का वादा करता है। सीएसके अपने घरेलू मैदान पर होने वाले फायदे का फायदा उठाना चाहेगी, जबकि एसआरएच का लक्ष्य वापसी करना और हाल के संघर्षों को पीछे छोड़ना होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs SRH: किसी एक टीम का प्लेऑफ से कट जाएगा पत्ता! जानें सुपर किंग्स और सनराइजर्स में से कौन ज्यादा मजबूत

ट्रेंडिंग वीडियो