बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जल्द जुड़ेगा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, BCB की ओर से दी गई बड़ी जिम्मेदारी
Umar Gul: बांग्लादेश मई 2025 में पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज गुल के टीम से जुड़ेंगे।
Umar Gul: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मई में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौर से पूर्व उमर गुल को बॉलिंग कोच बनाए जाने का प्रस्ताव दिया है। बोर्ड की ओर से उन्हें 2027 विश्व कप तक अनुबंध पर हस्ताक्षर का निर्णय लिया गया है, लेकिन शुरुआत में केवल तीन महीने का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा। पाकिस्तान में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के आधार पर बाद में आगे के दोनों पक्ष आपसी सहमति से 2027 विश्व कप तक के अनुबंध पर हस्ताक्षर कर सकेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से मिले इस प्रस्ताव के बारे में उमर गुल ने ही जानकारी दी है। इस संबंध में उन्होंने कहा, “यह एक अच्छा प्रस्ताव है और मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।”
अपने करियर में 163 टेस्ट, 179 वनडे और 85 T20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेकर अग्रणी गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले उमर गुल ने 2009 में T20 विश्व कप में पाकिस्तान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को गेंदबाजी कोच के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं।
बांग्लादेश को इस वर्ष मई में पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है। इस सीरीज से गुल अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। उमर गुल के बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच बनने की खबर पाकिस्तान क्रिकेट में अच्छी नहीं रही है, खासकर व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके हालिया प्रदर्शन के मद्देनजर तो बिल्कुल भी नहीं। यह भावना इसलिए भी जोर पकड़ रही है कि जहां पाकिस्तान के गेंदबाज उचित कोचिंग और मार्गदर्शन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं उनके विशेषज्ञों को अन्य देश नियुक्त कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद बांग्लादेश के नियमित स्पिन गेंदबाजी कोच हैं।
बांग्लादेश को पहले मई में तीन वनडे और इतने ही T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करना था। हालांकि, दोनों बोर्ड के बीच चर्चा के बाद आगामी एशिया कप 2025 और T20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के मद्देनजर इस सीरीज को संशोधित करके पांच T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का निर्णय लिया गया।