scriptMI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, बुमराह के साथ इस दिग्गज की भी वापसी हुई | Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru, 20th Match: hardik pandya won the toss chose to bowl jasprit bumrah comes in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

MI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, बुमराह के साथ इस दिग्गज की भी वापसी हुई

MI vs RCB, IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है।

भारतApr 07, 2025 / 07:38 pm

Siddharth Rai

mi_vs_rcb_live_streaming.jpg
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru, 20th Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 20वां मुक़ाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

संबंधित खबरें

मुंबई ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबी चोट के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी हुई है। इसके अलावा पिछले मुक़ाबले में नहीं खेलने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हुई है। वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।
मुंबई इंडियंस: विल जैक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, बुमराह के साथ इस दिग्गज की भी वापसी हुई

ट्रेंडिंग वीडियो