मुंबई ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबी चोट के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी हुई है। इसके अलावा पिछले मुक़ाबले में नहीं खेलने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हुई है। वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह। मुंबई इंडियंस: विल जैक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा।