एबी डिविलियर्स की मैदान पर शानदार वापसी, महज इतनी गेंद में लगाया शतक, 16 छक्के ठोक गेंदबाजों के उड़ाए होश
AB de Villiers: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक ठोकने का कारनामा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने विरोधी टीम की जमकर धुनाई की और महज 28 गेंद में शतक जड़ डाला।
AB de Villiers smashes 100 off just 28 balls: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने सेंचुरियन के टेस्ट ऑफ सुपरस्पोर्ट पार्क में आयोजित एक प्रदर्शनी मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जता दिया कि आखिर क्यों दुनिया भर के गेंदबाज उनसे खौफ खाते हैं। दरअसल, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक ठोकने का कारनामा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और महज 28 गेंद में शतक जड़ डाला।
टाइटन्स लीजेंड्स की ओर से खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने बुल्स लीजेंड्स के खिलाफ 15 छक्के लगाकर शतक (101) पूरा किया। हालाकि शतक पूरा करने के तुरंत बाद ही यह धाकड़ बल्लेबाज रिटायर हो गया। एबी डिविलियर्स के शतक की बदौलत टाइटन्स लीजेंड्स ने 20 ओवर में 269 रन बनाए, जवाब में बुल्स लीजेंड्स 14 ओवर में 125/8 रन ही बना सकी थी कि तभी बारिश ने मुकाबले का मजा किरकिरा कर दिया।
एल्बी मोर्केल, क्रिस मॉरिस और फैनी डी विलियर्स टाइटन्स लीजेंड्स टीम के अन्य क्रिकेटर थे। बुल्स लीजेंड्स टीम में पूर्व रग्बी खिलाड़ी शामिल थे जो सुपर रग्बी टीम बुल्स के लिए खेलते थे। यह प्रदर्शनी मैच सेंचुरियन के प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदान पर आयोजित खाद्य महोत्सव का हिस्सा था।
दक्षिण अफ्रीका कप्तान एबी डिविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने यह कारनामा 18 जनवरी 2015 को जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। उस वक्त उन्होंने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए महज 31 गेंद में 9 चौके और 16 छक्के संग 149 रन की पारी खेली थी। उनकी इस तूफानी बल्लेबाजी अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तब से कोई भी क्रिकेटर इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब नहीं हो सका है।