scriptGlenn Phillips Catch: रिजवान के साथ पूरा स्टेडियम रह गया दंग, जब ग्लैन फिलिप्स ने लिया हैरतगेंज कैच, देखें वीडियो | glenn phillips catch pak vs nz champions trophy 2025 mohammad rizwan watch outstanding catch video | Patrika News
क्रिकेट

Glenn Phillips Catch: रिजवान के साथ पूरा स्टेडियम रह गया दंग, जब ग्लैन फिलिप्स ने लिया हैरतगेंज कैच, देखें वीडियो

PAK vs NZ, Champions Trophy 2025: विलियम ऑरॉर्की की गेंद पर ग्लैन फिलिप्स ने मोहम्मद रिजवान का हैरान करने वाला कैच लपका, जिसे देख फैंस भी दंग रह गए।

भारतFeb 19, 2025 / 08:18 pm

Vivek Kumar Singh

Glenn Phillips Catch
Pakistan vs New Zealand Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला हो रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 321 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और सिर्फ 22 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं। इस दौरान एक विकेट तो ग्लैन फिलिप्स के नाम लिखा जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने नामुमकिन से कैच को मुमकिन बनाया और पाकिस्तान के कप्तान को पवेलियन भेज दिया।

संबंधित खबरें

कैच देख दर्शक भी रह गए सन्न

विलियम ऑरॉर्की की गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने प्वाइंट के ऊपर से बाउंड्री लगाने की कोशिश की और तेज तर्रार शॉट लगाया। हालांकि गेंद बाउंड्री लाइन की ओर जाती उससे पहले प्वाईंट पर खड़े ग्लैन फिलिप्स ने गेंद पर झपट्टा मारा और पूरे स्टेडियम के हैरान कर कैच लपक लिया। यह देख मोहम्मद रिजवान को भी विश्वास करने में थोड़ा समय लगा। गेंद इतनी तेजी से बल्ले के पास से निकली कि कैच लपकना मुश्किल था लेकिन ग्लैन फिलिप्स के लिए यह नया नहीं थी। उन्होंने इससे पहले भी कई हैरतंगेज कैच लपके हैं।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज विल यंग (107) और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम (नाबाद 118 ) के बेहतरीन शतकों की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बुधवार को 50 ओवर में पांच विकेट पर 320 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुरूआती लड़खड़ाहट के बाद न्यूज़ीलैंड ने तेजी दिखाई और अंतिम 10 ओवरों में बड़े शॉट खेलकर रन बटोरे। कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी 10 ओवरों में 131 रन बनाए और मेजबान टीम के सामने एक मुश्किल लक्ष्य रखा।
विल यंग ने 113 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का लगाते हुए 107 रन बनाये जबकि लाथम ने 104 गेंदों पर नाबाद 118 रन में 10 चौके और तीन छक्के उड़ाए। ग्लेन फिलिप्स ने मात्र 39 गेंदों पर तूफानी 61 रन में तीन चौके और चार छक्के उड़ाए। न्यूज़ीलैंड ने आखिरी पांच ओवरों में 64 रन बटोरे।

Hindi News / Sports / Cricket News / Glenn Phillips Catch: रिजवान के साथ पूरा स्टेडियम रह गया दंग, जब ग्लैन फिलिप्स ने लिया हैरतगेंज कैच, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो