scriptUEFA champions league: एम्बापे की हैट्रिक, चैंपियन रियाल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराकर किया बाहर | Real Madrid dump Manchester City out of Champions League after Kylian Mbappe hat-trick: Who’s saying what | Patrika News
फुटबॉल

UEFA champions league: एम्बापे की हैट्रिक, चैंपियन रियाल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराकर किया बाहर

रियाल मैड्रिड की टीम पिछले आठ साल से मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ अजेय है। इस दौरान रियाल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी से कुल चार मैच खेले और दो जीते व दो ड्रॉ खेले। वहीं, दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 16 मैच खेले गए हैं। इसमें रियाल मैड्रिड ने छह जीते, पांच हारे और पांच ड्रॉ खेले हैं।

भारतFeb 21, 2025 / 11:53 am

Siddharth Rai

UEFA champions league: स्टार खिलाड़ी किलिएन एम्बापे की शानदार हैट्रिक से मौजूदा चैंपियन रियाल मैड्रिड ने यूएफा चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम-16 राउंड में जगह बना ली। रियाल मैड्रिड ने बुधवार रात यहां खेले गए नॉकआउट राउंड प्लेऑफ के दूसरे लेग में मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराया। पहले लेग में भी रियाल मैड्रिड ने 3-2 से जीत दर्ज की थी। ऐसे में रियाल मैंड्रिड ने कुल 6-3 के स्कोर से जीत हासिल करते हुए खिताब बचाने की ओर कदम आगे बढ़ाए। वहीं, मैनचेस्टर सिटी 2012-13 के बाद पहली बार अंतिम-16 में नहीं पहुंच सकी।
आठ साल से अजेय रेकॉर्ड :
रियाल मैड्रिड की टीम पिछले आठ साल से मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ अजेय है। इस दौरान रियाल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी से कुल चार मैच खेले और दो जीते व दो ड्रॉ खेले। वहीं, दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 16 मैच खेले गए हैं। इसमें रियाल मैड्रिड ने छह जीते, पांच हारे और पांच ड्रॉ खेले हैं।
जीत का हीरो :
अकेले एम्बापे विपक्षी टीम पर पड़े भारी
मैनचेस्टर सिटी की टीम पर अकेले किलिएन एम्बापे भारी पड़े और उन्होंने सभी तीन गोल ठोके। एम्बापे ने मैच के चौथे मिनट में ही बढ़त दिला दी। इसके बाद उन्होंने 33वें और 61वें मिनट में गोल दागकर टीम को जीत दिला दी।
पीएजी ने रेकॉर्ड 10-0 से जीत दर्ज की
पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने नॉकआउट राउंड प्लेऑफ के दूसरे लेग में स्टेड ब्रेस्टोइस को एकतरफा अंदाज में 7-0 से शिकस्त दी। पहले लेग में पीएसजी 3-0 से जीता था और इस तरह उसने कुल 10-0 के रेकॉर्ड स्कोर से अंतिम-16 में जगह बनाई। ये यूएफा चैंपियंस लीग के नॉकआउट में पीएसजी की सबसे बड़ी जीत है।
सात खिलाडिय़ों ने दागे गोल :
दूसरे लेग में सात खिलाडिय़ों ने पीएसजी के लिए गोल दागे। इस तरह पीएसजी टूर्नामेंट के इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसमें सात खिलाडिय़ों ने गोल दागे हैं।

Hindi News / Sports / Football News / UEFA champions league: एम्बापे की हैट्रिक, चैंपियन रियाल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराकर किया बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो