रियाल मैड्रिड की टीम पिछले आठ साल से मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ अजेय है। इस दौरान रियाल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी से कुल चार मैच खेले और दो जीते व दो ड्रॉ खेले। वहीं, दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 16 मैच खेले गए हैं। इसमें रियाल मैड्रिड ने छह जीते, पांच हारे और पांच ड्रॉ खेले हैं।
अकेले एम्बापे विपक्षी टीम पर पड़े भारी
मैनचेस्टर सिटी की टीम पर अकेले किलिएन एम्बापे भारी पड़े और उन्होंने सभी तीन गोल ठोके। एम्बापे ने मैच के चौथे मिनट में ही बढ़त दिला दी। इसके बाद उन्होंने 33वें और 61वें मिनट में गोल दागकर टीम को जीत दिला दी।
पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने नॉकआउट राउंड प्लेऑफ के दूसरे लेग में स्टेड ब्रेस्टोइस को एकतरफा अंदाज में 7-0 से शिकस्त दी। पहले लेग में पीएसजी 3-0 से जीता था और इस तरह उसने कुल 10-0 के रेकॉर्ड स्कोर से अंतिम-16 में जगह बनाई। ये यूएफा चैंपियंस लीग के नॉकआउट में पीएसजी की सबसे बड़ी जीत है।
दूसरे लेग में सात खिलाडिय़ों ने पीएसजी के लिए गोल दागे। इस तरह पीएसजी टूर्नामेंट के इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसमें सात खिलाडिय़ों ने गोल दागे हैं।