scriptGT vs MI: मुंबई की लगातार दूसरी हार के बाद हार्दिक पंड्या हुए हताश, रोहित शर्मा समेत इन प्‍लेयर्स के सिर फोड़ा ठीकरा | GT vs MI Highlights Mumbai Indians captain Hardik Pandya explained the reasons for the defeat against gujarat titans | Patrika News
क्रिकेट

GT vs MI: मुंबई की लगातार दूसरी हार के बाद हार्दिक पंड्या हुए हताश, रोहित शर्मा समेत इन प्‍लेयर्स के सिर फोड़ा ठीकरा

GT vs MI Highlights: आईपीएल 2025 के लीग चरण में मुंबई को मिली लगातार दूसरी हार के बाद कप्‍तान हार्दिक पंड्या ने यूं तो अपने सभी विभागों को जिम्‍मेदार ठहराया, लेकिन इस हार के लिए सबसे ज्‍यादा दोषी अपने बल्‍लेबाजों को ठहराया।

भारतMar 30, 2025 / 08:33 am

lokesh verma

Hardik Pandya

Hardik Pandya

GT vs MI Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग का 9वां मैच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में एमआई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जीटी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांग दिए। इसके जवाब में मुंबई की टीम महज 160 रन पर सिमट गई। मुंबई के स्‍टार बल्‍लेबाज रोहित शर्मा इस मैच में भी सिर्फ 8 रन तो रिकेल्‍टन 6 रन बना सके। वहीं, सूर्या ने 48 तो तिलक वर्मा ने 39 रन बनाए। मैच हारने के बाद कप्‍तान हार्दिक पंड्या अपने बल्‍लेबाजों से खासे खफा नजर आए। उन्‍होंने कहा कि हम सभी को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है, यह अभी शुरुआती चरण है। बल्लेबाजों को पार्टी में आना होगा।

संबंधित खबरें

‘हमें 20-25 रन का नुकसान हुआ’

कप्तान हार्दिक पंड्या ने एमआई की लगातार दूसरी हार के बाद कहा कि मुझे लगता है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हम दोनों जगहों पर 15-20 रन कम रह गए। हम फील्डिंग में पेशेवर नहीं थे, हमने बुनियादी गलतियां कीं और इसकी वजह से हमें 20-25 रन का नुकसान हुआ और एक टी20 गेम में यह काफी है। वहीं, उन्होंने गुजरात के सलामी बल्‍लेबाजों का शानदार बताते हुए कहा कि वे काफी असाधारण थे, उन्होंने ज्यादा जोखिम नहीं लिया। उन्होंने सही काम किया, वे बिना जोखिम भरे शॉट खेले और रन बनाने में सक्षम थे। हम तब से ही कैच-अप कर रहे थे। 

मुंबई के बल्‍लेबाजों को चेतावनी

पंड्या ने नाम लिए बगैर सीधे तौर पर अपने ओपनर समेत अन्‍य बल्‍लेबाजों को इस हार के लिए दोषी ठहराया। उन्‍होंने कहा कि फिलहाल हम सभी को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है, यह अभी शुरुआती चरण है। बल्लेबाजों को पार्टी में ही आना होगा, उम्मीद है कि वे जल्द ही ऐसा करेंगे।

हमने पावरप्ले को अधिकतम करने की कोशिश की- गिल

वहीं, जीटी के कप्‍तान शुभमन गिल ने कहा कि पहले मैच से पहले ही फैसला ले लिया गया था कि दूसरा मैच काली मिट्टी पर खेला जाएगा। हां, यह भी एक कारक था, लेकिन यह विकेट हमारे अनुकूल है। काली मिट्टी पर बल्लेबाजी करते समय एक बार गेंद पुरानी हो जाती है तो बाउंड्री पार करना मुश्किल होता है। इसलिए हमने पावरप्ले को अधिकतम करने की कोशिश की।

Hindi News / Sports / Cricket News / GT vs MI: मुंबई की लगातार दूसरी हार के बाद हार्दिक पंड्या हुए हताश, रोहित शर्मा समेत इन प्‍लेयर्स के सिर फोड़ा ठीकरा

ट्रेंडिंग वीडियो