scriptNZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे ODI से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, ये मैच विनर हुआ बाहर | new zealand vs pakistan 2nd odi mark chapman ruled out tim seifert in | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे ODI से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, ये मैच विनर हुआ बाहर

Mark Chapman Ruled Out: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे 2 अप्रैल को हैमिल्टन में खेला जाएगा। इससे पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। पहले मैच के हीरो मार्क चैपमैन चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया गया है।

भारतApr 01, 2025 / 09:50 am

lokesh verma

Mark Chapman Ruled Out: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार 2 अप्रैल को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाना है। कीवी टीम के लिए ये मैच बेहद अहम है, क्योंकि इस मैच को जीतकर उसके पास सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का मौका है। फिलहाल मेजबान कीवियों ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। लेकिन दूसरे वनडे से पहले न्‍यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। ब्लैक कैप्स के बल्लेबाज मार्क चैपमैन दाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण हैमिल्टन में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि पहले वनडे में मार्क चैपमैन ने शानदार शतक जड़ा था और प्‍लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे।

संबंधित खबरें

पहले वनडे में फील्डिंग करते समय लगी थी चोट

ब्लैक कैप्स की रिपोर्ट के अनुसार, मार्क चैपमैन को नेपियर में पहले वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी और उसके बाद एमआरआई स्कैन में ग्रेड वन टियर का पता चला है, जिसके लिए उन्हें थोड़े समय के लिए रिहैब की आवश्यकता होगी। चैपमैन सीरीज के पहले मैच में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 132 रन की पारी खेली थी। अब वह शनिवार को बे ओवल में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे के लिए उपलब्ध रहने के उद्देश्य से रिहैब के लिए ऑकलैंड लौटेंगे।

चैपमैन की जगह टिम सीफर्ट टीम में शामिल

मार्क चैपमैन के रिप्लेसमेंट के रूप में शीर्ष क्रम बल्लेबाज टिम सीफर्ट को न्‍यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है। सीफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ यादगार केएफसी टी20आई सीरीज के बाद टीम में शामिल हुए हैं। जहां उन्होंने 62 की औसत से 249 रन बनाए थे और शीर्ष स्कोरर भी रहे थे।
यह भी पढ़ें

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट का ऐलान, सैम कोंस्टास समेत इन दो नए चेहरों को मिली जगह

‘हैमस्ट्रिंग की चोट मामूली’

ब्लैक कैप्स के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि चैपमैन और टीम के लिए यह चोट दुर्भाग्यपूर्ण है। नेपियर में पहले वनडे में एक बहुत ही खास पारी खेलने के बाद मार्क के लिए यह निश्चित रूप से निराशाजनक खबर है। हालांकि उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट मामूली है, इसलिए हमें उम्मीद है कि मार्क अपना रिहैब पूरा कर लेंगे और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। 

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे ODI से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, ये मैच विनर हुआ बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो