क्या कहा था भज्जी ने?
आईपीएल 2025 के एसआरएच बनाम आरआर मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी पर ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन एक के बाद एक बाउंड्री जड़ रहे थे। इसी बीच कमेंट्री बॉक्स में बैठे भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने टिप्पणी करते हुए कहा कि लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेजी से भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भाग रहा है।
भज्जी को कमेट्री पैनल से हटाने की मांग
भज्जी की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया है और फैंस ने हरभजन को आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल से तत्काल हटाने की मांग कर दी है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस भज्जी पर नस्लवाद का आरोप लगाते हुए लगातार निशाना साथ रहे हैं।
जोफ्रा ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 में जोफ्रा आर्चर का डेब्यू काफी मुश्किल रहा। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ बिना कोई विकेट लिए 76 रन लुटा दिए। इस प्रदर्शन से उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम दर्ज था। मोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी करते हुए बिना कोई विकेट लिए 73 रन लुटाए थे।