गुजरात टाइटंस के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और प्रभसिमरन सिर्फ 5 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार हो गए। इसके बाद प्रियांश आर्या और कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और टाइटंस के गेंदबाजों को खूब पीटा। आर्या अर्धशतक से चूक गए और राशिद खान का 47 के स्कोर पर शिकार हो गए। इसके बाद पंजाब के गुच्छों में विकेट गिरे। शशांक सिंह ने अय्यर का आखिरी तक साथ दिया और टीम को 340 के पार तक पहुंचाया।
शशांक की तूफान में छूटा अय्यर का शतक
अय्यर अपने शतक के करीब थे लेकिन उन्हें आखिरी ओवर में एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। शशांक सिंह ने मोहम्मद सिराज के पारी के अंतिम ओवर में पांच चौकों सहित 23 रन ठोके और 44 रन बनाकर नाबाद रहे। अय्यर दूसरे छोर पर खड़े शशांक की आतिशी बल्लेबाजी को देखते रहे। अय्यर ने मात्र 42 गेंदों पर 97 रन में पांच चौके और नौ छक्के उड़ाए। अय्यर ने गुजरात के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर जमकर छक्के लगाए। गुजरात की तरफ से साई किशोर ने 30 रन पर तीन विकेट लिए।
साई सुदर्शन की पारी गई बेकार
244 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 5वें ओवर में टीम को 50 के पार पहुंचा दिया। साई सुदर्शन और शुभमन गिल अच्छी शुरुआत दे चुके थे लेकिन छठे ही ओवर में गिल 33 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोस बटलर ने 33 गेंदों में 54 रन ठोक मैच को रोमांचक बना दिया। बटलर को मार्को यानसन ने बोल्ड किया लेकिन शेरफन रदरफोर्ड ने 28 गेंदों में 46 रन कूटकर पंजाब की मुश्किलें बढ़ा दी। हालांकि अर्शदीप ने उन्हें आउट कर मैच पंजाब की मुट्ठी में डाल दिया।