scriptChampions Trophy 2025 की उल्टी गिनती शुरू, जानिए भारत में घर बैठे कहां देख सकेंगे लाइव | ICC Champions Trophy 2025 Live Streaming Where to Watch Champions Trophy 2025 Live Matches on Mobile, online & TV in india | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 की उल्टी गिनती शुरू, जानिए भारत में घर बैठे कहां देख सकेंगे लाइव

Champions trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 टीमों को दो-दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में जहां भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है वहीं, ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं।

भारतFeb 12, 2025 / 07:15 am

satyabrat tripathi

Champions trophy 2025

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, जिसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 9वें संस्करण में मेजबान पाकिस्तान समेत ICC पुरुष वनडे विश्व कप 2023 की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें शिरकत करेंगी। इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका और वेस्टइंडीज क्वालीफाई नहीं कर सके थे।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 टीमों को दो-दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में जहां भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है वहीं, ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान के कराची, लाहौर, रावलपिंडी और संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में खेले जाएंगे।

भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा

भारत के पाकिस्तान दौर से इनकार के बाद बीसीसीआई और पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हुए थे। इसके तहत यह तय हुआ है कि भारत के मुकाबले तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे। ऐसे में भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा।

भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 23 फरवरी को

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगा, जबकि दूसरे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 23 फरवरी को भिड़ेगा। भारत अपना तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगा। भारत यदि सेमीफाइनल और फाइनल में प्रवेश करता है तो ये मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।

Champions Trophy 2025 के मैच भारत में कहां देखें?

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार के ऐप और वेबसाइट पर प्रसारित किए जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मुकाबलें भारतीय समयानुसार दोपहर 2ः30 बजे से शुरू होंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 की उल्टी गिनती शुरू, जानिए भारत में घर बैठे कहां देख सकेंगे लाइव

ट्रेंडिंग वीडियो