scriptIND vs BAN Playing 11: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ऋषभ पंत समेत ये चार खिलाड़ी बैठेंगे बाहर, देखें बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11 | IND vs BAN Playing 11: These 3 players including Pant will sit out in the first match of Champions Trophy 2025, see India's playing 11 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN Playing 11: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ऋषभ पंत समेत ये चार खिलाड़ी बैठेंगे बाहर, देखें बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

IND vs BAN, Champions Trophy 2025: भारतीय टीम इस मैच में पांच बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर और तीन गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। गेंदबाजों में अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, और मोहम्मद शमी का खेलना तय है।

नई दिल्लीFeb 19, 2025 / 04:06 pm

Siddharth Rai

India vs Bangladesh, Champions Trophy 2025, Playing 11: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया है। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में को अपने नाम कर भारतीय टीम जीत के साथ शुरुआत करना चहगी। दुबई की पिच थोड़ा स्लो होती है, ऐसे में टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतार सकती है। आइए इस मैच से पहले जानते हैं कि क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
ऐसी होगी भारतीय टीम की बल्लेबाजी –
बल्लेबाजी में पारी की शुरुआत युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा करते हुए नज़र आएंगे। तीन नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली खेलेंगे। वहीं चार पर श्रेयस अय्यर उतरेंगे। विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल टीम की पहली पसंद हैं। ऐसे में ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ेगा।
इन ऑलराउंडरों को मिलेगी जगह –
भारत इस मैच में तीन ऑलराउंडर के साथ उतरेगा। हार्दिक पंड्या छठे नंबर पर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे। वहीं अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर के रूप में दिखाई देंगे। हालांकि अगर टीम एक एक्सट्रा फुलटाइम स्पिनर के साथ उतरनाना चाहेगी तो इन दोनों में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
स्पिन डिपार्टमेन्ट –
मुख्य स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव टीम की पहली पसंद होंगे। लेकिन फॉर्म को पैमाना माना जाए तो ‘रहस्यमयी स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलना चाहिए। टीम मैनेजमेंट दोनों को भी खिला सकता है। लेकिन इसके लिए किसी एक ऑलराउंडर को बाहर बैठना पड़ेगा।
ये होंगे तेज गेंदबाज –
भारत दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। वहीं पंड्या तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में ज़िम्मेदारी संभालेंगे। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शामी को मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में ज़िम्मेदारी लेनी होगी। उनका साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित रााणा में से कोई एक देगा। राणा ने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और वह सपाट पिचों पर भी अपनी गति और उछाल के साथ बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन अर्शदीप के आने से टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का ऑप्शन मिलेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा/वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा, कुलदीप यादव।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदय/जाकिर अली अनिक, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, नासुम अहमद, तंजीम हसन साकिब/नाहिद राणा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN Playing 11: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ऋषभ पंत समेत ये चार खिलाड़ी बैठेंगे बाहर, देखें बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो