scriptIND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के ‘जाल’ में फंसे यशस्वी, ऐसे गंवाया अपना विकेट, छठे शतक से चूके | IND vs ENG 2nd Test Day 1: IND 182/3; Ben Stokes gets yashasvi Jaiswal on 87 run | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के ‘जाल’ में फंसे यशस्वी, ऐसे गंवाया अपना विकेट, छठे शतक से चूके

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में सीरीज का दूसरा टेस्ट बुधवार को शुरू हुआ। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारतJul 02, 2025 / 08:27 pm

satyabrat tripathi

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal (Photo Credit – IANS)

IND vs ENG 2nd Test at Birmingham: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में सीरीज का दूसरा टेस्ट बुधवार को शुरू हुआ। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में पहले ही 1-0 की बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में यह मुकाबला भारतीय टीम के लिहाज से अहम है।

संबंधित खबरें

बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल महज 2 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। उस समय टीम का स्कोर 15 रन था। तीसरे नंबर पर करुण नायर को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। उन्हें शुरुआत अच्छी मिली। उनके पास एक बड़ी पारी खेलने और अपने चयन को सही साबित करने का मौका था, लेकिन वह एक बार फिर चूक गए। दूसरे विकेट के लिए जायसवाल के साथ 80 रन की साझेदारी करने के बाद नायर 31 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर ब्रायडन कार्स का शिकार बने। उस समय भारत का स्कोर 95 रन था। नायर का विकेट लंच से ठीक पहले गिरा था।
यह भी पढ़ें

ICC Men’s Test Rankings: करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के करीब ऋषभ पंत, शतक के बावजूद गिल को नुकसान

वहीं नायर के बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान शुभमन गिल ने शुभमन गिल के साथ टीम के स्कोर आगे बढ़ाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 66 रन (131 गेंद) की साझेदारी हुई थी कि यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के जॉल में फंस गए। बेन स्टोक्स की ऑफ स्टंप के काफी बाहर की लेंथ गेंद, बिना कोई पैर चलाए कट मारने चले गए। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधे विके-कीपर के दस्तानों में समां गई। ऐसा लगा कि यशस्वी जायसवाल ने थके हुए मन और थके हुए शरीर के साथ यह शॉट खेल। उनका यह विकेट 45.1वें ओवर में गिरा। यशस्वी जायसवाल 107 गेंद में 13 चौके संग 87 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल अपने करियर के छठे टेस्ट शतक से चूक गए। यशस्वी के बाद ऋषभ पंत कप्तान शुभमन गिल का साथ दे रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक भारत ने पहली पारी में 48 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए थे। शुभमन गिल 72 और ऋषभ पंत 14 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारतीय टीम इस मैच में तीन बदलावों के साथ उतरी है। पहले टेस्ट का हिस्सा रहे साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को टीम जगह नहीं दी गई है। वहीं, जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। इन तीनों की जगह नीतिश कुमार रेड्डी, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।
भारतीय टीम सीरीज का पहला टेस्ट 5 विकेट से हार गई थी। क्रिकेट इतिहास में पहले बार किसी टीम के पांच बल्लेबाजों ने शतक लगाए और वह मैच हार गई। ऐसे में सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही टीम इंडिया से एजबेस्टन में वापसी की उम्मीद है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के ‘जाल’ में फंसे यशस्वी, ऐसे गंवाया अपना विकेट, छठे शतक से चूके

ट्रेंडिंग वीडियो